भारी विरोध: जीतू पटवारी पर बिफरा धाकड़ समाज, रतलाम में दिखाए काले झंडे, कार के शीशे तोड़े
रतलाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर हमला। धाकड़ समाज के लोगों काले झंडे दिखाए। FIR दर्ज। पटवारी बोले- सीएम मेरी हत्या कराना चाहते हैं।
जीतू पटवारी पर हमला: रतलाम में काले झंडे दिखाए, कार के शीशे तोड़े
Jitu Patwari Attack in Ratlam: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का रतलाम में भारी विरोध हुआ। रविवार, 31 अगस्त को वे 'वोट चोर-गद्दी छोड़' जनसमर्थन यात्रा में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे, लेकिन धाकड़ समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए काफिले को घेर लिया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि कार के शीशे भी तोड़ दिए। पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पिछले दिनों मंदसौर के 2 बीजेपी नेताओं को लेकर टिप्पणी की थी। उनके इस बयान से धाकड़ समाज के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। विवाद बढ़ने पर पटवारी ने समाज से माफी मांगी। कहा, मेरा बयान सिफ दो नेताओं पर था न कि पूरे समाज पर।
भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने बताया कि मंदसौर का बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ हाइवे पर महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हरकत करते दिखा था। सोशल मीडिया पर उसके वीडियो वायरल हैं। इसके बाद देवीलाल धाकड़ पर पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगा है। इन्हीं पर मैंने टिप्पणी की थी, लेकिन बीजेपी से जुड़े लोगों को तकलीफ हो रही है।
कांग्रेस ने की FIR दर्ज
कांग्रेस ने रतलाम के स्टेशन रोड थाने में शिकायत की है। कांग्रेस महासचिव किशन सिंघाड़ ने शिकायती पत्र में भाजपा नेता रामविलास धाकड़ और अशोक धाकड़ का जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पटवारी बोले-हत्या कराना चाहते हैं CM
जीतू पटवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नशे के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। इसलिए इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव मुझे निशाना बना रहे हैं। अगर मेरी हत्या भी हो जाए, तो भी मैं नशे के खिलाफ लड़ता रहूंगा। पटवारी ने कहा, भाजपा के कुछ नेता ड्रग तस्करों से मिले हुए हैं। पिछले दिनों उनकी तस्वीरें भी सामने आईं थीं।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। कहा, प्रधानमंत्री मोदी चीन की धरती से स्वदेशी अपनाओ का नारा देते हैं। लेकिन वह खुद विदेशी ब्रांड्स उपयोग करते हैं। उनका चश्मा से लेकर घड़ी, शूट और प्लेन तक सब विदेशी है।