यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जबलपुर तक नहीं जाएगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों को मदन महल में उतरना होगा

12061/12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस अब जबलपुर की जगह 12 अगस्त से मदनमहल स्टेशन तक चलेगी। समय में कोई बदलाव नहीं, शॉर्ट टर्मिनेशन का निर्णय।

Updated On 2025-08-03 20:44:00 IST

जयपुर स्टेशन पर काम का असर: भोपाल रूट की कई ट्रेनें रद्द और रूट डायवर्ट

Railway News: जबलपुर से रानी कमलापति के बीच चलने वाली जनशताब्दी को मुख्य रेलवे स्टेशन तक लाने की बजाए मदन महल स्टेशन पर रोका जाएगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन 12061/12062 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 12 अगस्त से जबलपुर के बजाए मदन महल में शार्ट टर्मिनेट होगी। यानी यह ट्रेन मदन महल से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे की ओर से परिचालनीय जरुरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 अगस्त से गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान/गंतब्य स्टेशनों में संशोधन किया गया है। जनशताब्दी एक्सप्रेस अब जबलपुर की बजाय मदन महल से ओरजिनेट/टर्मिनेट होगी यानी मदन महल-रानी कमलापति-मदन महल के मध्य संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बाकी सभी स्टेशनों की समय-सारिणी यथावत रहेगी।

मदनमहल स्टेशन से सुबह 5:40 पर रवाना होगी

गाड़ी संख्या 12062 मदनमहल-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 12 अगस्त से मदनमहल स्टेशन से सुबह 05:40 बजे रवाना होगी। जोकि अपने तय रूटों से होते हुए रानी कमलापति 11:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एक्सप्रेस 12 अगस्त से रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय शाम 17:40 बजे प्रस्थान करते हुए मदनमहल स्टेशन पर रात 22:45 बजे पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News