इंदौर में बड़ी लापरवाही: MY अस्पताल में भर्ती बच्चों को चूहों ने कुतरा, नवजात की मौत, 2 नर्सिंग स्टॉफ सस्पेंड
इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से नवजात की मौत। अस्पताल प्रबंधन ने सेप्टीसीमिया को मौत का कारण बताया। 2 नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड।
इंदौर के MY अस्पताल में बच्चों को चूहों ने कुतरा, नवजात की मौत।
Indore MY Hospital Newborn Dies: इंदौर के एमवाय अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां भर्ती दो नवजातों को चूहों ने कुतर डाला। इनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि, दूसरे की हालत गंभीर है। अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरतने वाली दो नर्सिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया है। जबकि, पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर जुर्माना लगाया है।
इंदौर के MY हॉस्पिटल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। बच्चे अस्पताल के NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में भर्ती थे। चूहों ने बच्चे के हाथ कुतर डाले थे। दूसरा बच्चा अभी भी वेंटिलेटर पर है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की वजह सेप्टीसीमिया (इंफेक्शन) बताई है। नवजात का वजन केवल 1.2 किलो था। उसे कई सर्जिकल समस्याएं भी थीं।
नर्सिंग अधिकारी सस्पेंड, सुपरिटेंडेंट को हटाया
एमवाय हॉस्पिटल में यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग अधिकारी आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को सस्पेंड कर दिया। जबकि, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोजफ को पद से हटा दिया। उनकी जगह सिस्टर दयावती दयाल को नया सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है।
इन्हें नोटिस जारी, मांगा जवाब
मामले में अन्य अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी, प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर (PICU) प्रवीणा सिंह और पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. मनोज जोशी शामिल हैं।आउटसोर्स कंपनी पर जुर्माना
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने आउटसोर्स की गई पेस्ट कंट्रोल कंपनी, एंजाइल कंपनी पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। कंपनी को चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसी घटना दोबारा हुई तो एमओयू (समझौता ज्ञापन) रद्द कर दिया जाएगा। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए हैं।