इंदौर के भेरूघाट में हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत, 12 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि सभी घायलों का इलाज शीघ्रता से किया जा सके।

Updated On 2025-11-04 10:30:00 IST

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस और कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। हादसा सोमवार रात करीब 9:40 बजे सिमरोड के पास भेरूघाट पर हुआ। जानकारी के अनुसार, बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आ रही थी, तभी उसकी कार से टक्कर हो गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे और यात्रियों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में था।

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि कुछ लोगों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल भेजने के लिए त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर शिवम वर्मा ने तुरंत एसडीएम महू को भेजकर घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। कलेक्टर ने पूरे हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं।

हादसे में मारे गए लोग

इस दर्दनाक हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में से दो शव महू के सिविल अस्पताल लाए गए, जबकि दो अन्य को एमवाय अस्पताल भेजा गया:

पद्मा बाई (45), निवासी तिलक नगर, इंदौर

राहुल (25), निवासी देवरिया, यूपी

अनिता (40), पत्नी अशोक राव, निवासी न्यू गोरी नगर, इंदौर

सरला (45), पत्नी चिंतेश, निवासी न्यू गोरी नगर, इंदौर (जो एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई)

घायलों का इलाज जारी

घायलों का इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल में चल रहा है। 12 घायल यात्रियों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि कुछ का इलाज चल रहा है:

इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती घायलों में:

चिंतेश (47)

प्रियांशु (17)

नवल किशोर (40)

कबीर (13)

नेहा (25)

सरला (32)

प्रतीक (32)

अजहर (35)

महू सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों में:

सुमित (35)

सोनाली (31)

विजय (29)

रामकिशोर (45)

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि सभी घायलों का इलाज शीघ्रता से किया जा सके।

Tags:    

Similar News