इंदौर का स्वदेशी नवाचार: अब गाय के गोबर से बनेंगे लाखों दीये, दीपावली होगी रोशन

सेवा पखवाड़े के तहत इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस विशेष पहल की शुरुआत की है।

Updated On 2025-10-03 08:13:00 IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर प्रवास के दौरान नेहरू पार्क में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में एक अनोखा नवाचार देखा। यहाँ प्रदर्शनी में गाय के गोबर से बने स्वदेशी दीयों की मशीन लगाई गई थी। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान दीपावली जैसे त्यौहारों पर स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान देगा।

सेवा पखवाड़े के तहत इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस विशेष पहल की शुरुआत की है। नगर निगम की हातोद गौशाला में फिलहाल दो मशीनें लगाई गई हैं, जिनसे गोबर से दीये बनाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और मशीनें भी लगाई जाएंगी ताकि लाखों की संख्या में दीये समय पर तैयार कर बाजार में उपलब्ध हो सकें।

इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्वदेशी से खुशहाली की सोच से जोड़कर नई गति दी जा रही है। इन दीयों की पैकिंग कर बाजार तक पहुंचाने की तैयारी भी की जा रही है। कलेक्टर स्वयं इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रतिदिन संबंधित विभागों से रिपोर्ट भी ले रहे हैं।

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी। इस बार इंदौर की दीपावली सच में स्वदेशी रोशनी से जगमगाने वाली है।

Tags:    

Similar News