से कैसी पंचायत?: गुना में सख्श की मौत के बाद पत्नी से कराया कबूलनामा; पुलिस पर सवाल

मध्य प्रदेश के गुना में पंचायत ने एक महिला से जबरन पति की हत्या कबूल करवाई। महिला के साथ सैकड़ों लोगों के सामने बदसलूकी और मानसिक प्रताड़ना की गई। मामला महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।

By :  Desk
Updated On 2025-08-30 16:14:00 IST

गुना के बंजारी बर्री गांव में पंयायत के दौरान मौजूद लोग। 

Kailash Banjara death Guna : मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक अजीब घटना सामने आई है। मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी बर्री गांव में शख्स की मौत के बाद परिजनों ने पंचायत बुलाई और उसकी पत्नी से हत्या का कबूलनामा कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में मृतक की पत्नी और एक अन्य युवक की भूमिका पर संदिग्ध है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

घटनाक्रम 21 अगस्त का है। बंजारी बर्री में कैलाश बंजारा नाम व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। पत्नी सम्पो बाई का कहना है कि कैलाश की मौत बीमारी से हुई है, जबकि, परिजनों का आरोप है कि सम्पो बाई ने ही गला घोंटकर उसे मार डाला है। बात इतनी बढ़ी कि अंतिम संस्कार करने की बजाय सामजिक पंचायत बुलानी पड़ी। 

सार्वजनिक उत्पीड़न या न्याय प्रणाली ? 

पंचायत में बंजारा समाज के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे। उन्होंने महिला को सार्वजनिक रूप से पेश होने का फरमान सुनाया। साथ ही सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जबरन उससे हत्या का कबूलनामा कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान न सिर्फ महिला पर मानसिक दबाव बनाया गया, बल्कि उसके साथ बदसलूकी भी की गई गई।

महिला ने अंततः पति के हत्या की बात कबूल कर ली। हालांकि, यह कबूलनामा क्या कानून दायरे में उचित है? किसी भी मामले की पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाती है न कि इस तरह से भीड़ द्वारा दबाव बनाकर मजबूर किया जाता है।

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस 

गुना के ASP मानसिंह ठाकोर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मृतक की पत्नी सम्पो बाई और प्रदीप भार्गव नाम के युवक के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। दोनों से पूछताछ कर हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। महिला पर आरोप है कि पति शराब पीकर मारपीट करता था, इसलिए उसने प्रदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची है।

परिजन क्या कहते हैं?

मृतक कैलाश के भाई राधे ने बताया कि भाभी सम्पो बाई ने पंचायत में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। गले पर फंदे का निशान देखने के बाद ही हमें शक हो गया था। हमने पोस्टमार्टम की मांग की, लेकिन वह विरोध करने लगी।

Tags:    

Similar News