पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: दमोह में डायल-100 के पायलट और आरक्षक को बंधक बनाकर पीटा, जिंदा जलाने की कोशिश

एमपी के दमोह जिले में सोमवार रात डायल-100 टीम पर 30-35 ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक और पायलट को बंधक बनाकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर।

Updated On 2025-06-11 10:55:00 IST

दमोह में डायल-100 टीम पर हमला, आरक्षक और पायलट को जिंदा जलाने की कोशिश। 

Police Team Attack in Damoh : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोमवार (10 जून) रात पुलिस टीम पर हमला हो गया। मगरोन थाना क्षेत्र के पेरवारा गांव में कुछ दबंगों ने डायल-100 की टीम पर हमला कर पहले पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की, फिर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरक्षक बलराम लोधी और डायल-100 के पायलट मनोज राजपूत गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घायल आरक्षक बलराम लोधी ने बताया कि आरोपियों ने मुझे पकड़कर पहले शराब पिलाई और फिर ट्रैक्टर में आग लगाकर उसमें धकेलने लगे। हम लोगों ने वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई है। वहीं पायलट मनोज राजपूत ने बताया कि अपने पुलिस करियर में मैंने ऐसा भयावह हमला पहली बार देखा है।

घटना स्थल पर क्या हुआ?
पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग पेरवारा गांव में जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर आरक्षक बलराम लोधी और डायल-100 के पायलट मनोज राजपूत मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद 30-35 ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया।

  1. पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीन लिए गए
  2. उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया
  3. बलराम लोधी को जबरन शराब पिलाई गई
  4. पास खड़े ट्रैक्टर में आग लगाकर उन्हें धकेलने की कोशिश की गई

गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था। हम इस पर गंभीरता से कार्रवाई कर रहे हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द
पुलिस अफसरों ने कहा, यह हमला केवल दो पुलिसकर्मियों पर नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था पर हमला है। ऐसे हमलावरों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। 

Tags:    

Similar News