ओरछा: CM मोहन ने की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा, श्रीराम राजा लोक के द्वितीय चरण का शिलान्यास भी किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 15 अक्टूबर को ओरछा में श्रीराम राजा लोक के द्वितीय चरण का शिलान्यास किया। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा भी की।
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 15 अक्टूबर को ओरछा में श्रीराम राजा लोक के द्वितीय चरण का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम राजा लोक मॉडल और प्रदर्शनी भी देखी। इस मौके पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड ने डालमिया भारत कंपनी को लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज ओरछा में 500 वर्ष पुराना श्रीराजा राम का वैभव एक बार फिर जीवंत हो रहा है।
सीएम ने कहा कि ओरछा में प्रभु श्रीराम के महल के दर्शन का आनंद अलग ही है। राज्य सरकार ओरछा को धार्मिक पर्यटन में अग्रणी बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। बेतवा नदी के किनारे स्थित प्रभु श्रीराम का ओरछा धाम भी जगमगा रहा है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया जाएगा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने ओरछा धाम, चित्रकूट धाम सहित श्रीराम वन गमन पथ विकसित करने के लिए 2200 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही उज्जैन, जानापाव जैसे भगवान श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को भी तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार धार्मिक महत्व के स्थलों की संरक्षण और विकास के लिए काम कर रही है।
सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबध्द
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के नागरिकों को लाभ पहुंचा रही है। लाड़ली बहनों को 1500 रुपए हर महीने की राशि भेजी जा रही है। किसानों को एमएसपी के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को किताबें, ड्रेस और लैपटॉप मुफ्त दिए जा रहे हैं। केन-बेतवा लिंक नदी जोड़ो परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बुंदेलखंड को बड़ा लाभ होगा और जिले की पलायन की समस्या दूर होगी।
हेलीकॉप्टर योजना से जुड़ेगा ओरछा- सीएम
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि ओरछा को पर्यटन बोर्ड की हेलीकॉप्टर योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने निवाड़ी को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए सर्वे कराने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
3500 करोड़ के स्टील प्लांट का जल्द लोकार्पण
कार्यक्रम में सीएम ने निवाड़ी में बन रहे 3500 करोड़ रुपए के स्टील प्लांट का आगामी महीने में लोकार्पण करने की बात कही। उन्होंने कहा की इससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेगे और स्थानीय युवाओं को नौकरी के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।