रेलवे की सख्ती: बीना स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों से 80 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला
बीना जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में 145 यात्रियों से ₹80,715 का जुर्माना वसूला गया। श्रीधाम एक्सप्रेस 1 अगस्त को बदले हुए मार्ग से चलेगी।
Railway News: पश्चिम मध्य रेलने जोन भोपाल मंडल के बीना जंक्शन पर रेलवे ने गुरुवार को किला बंदी टिकिट अभियान चलाया। 145 यात्रियों से 80 हजार रुपए जुमार्ना वसूला है। जब इन्हें पकड़ा गया तो कोई अपनी मजबूरी बताने लगा, कोई छोड़ देने की गुहार लगाने लगाया तो कोई जुमार्ना राशि न भर पाने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आया। कोई तो अपनी पहचान तक बताकर बचना चाहता था, पर रेलवे के आगे उनकी एक न चली।
18 टिकट चेकिंग स्टाफ ने घेर लिया था स्टेशन
टिकट चेकिंग अभियान का संचालन नवल अग्रवाल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, भोपाल के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में आर.के. गोस्वामी, एन.के. जाटव एवं यशवंत परिहार (मुख्य टिकट निरीक्षक, भोपाल) सहित वाणिज्य विभाग के कुल 18 टिकट चेकिंग स्टाफ ने भाग लिया। अभियान के दौरान स्टेशन से बाहर जाने वाले मार्गों की पूरी घेराबंदी की गई ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के बाहर न निकल सके। इस जांच अभियान के अंतर्गत स्टेशन से गुजरने वाली कुल 28 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान 95 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए, जिनसे 57,555/- की राशि वसूली गई। वहीं, 45 यात्री अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 22,160/- की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त 5 मामलों में बिना बुकिंग सामान ले जाने अथवा गंदगी फैलाने पर 1,000/- का जुमार्ना वसूला गया। इस प्रकार, कुल 145 मामलों से 80,715/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
दिल्ली जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
इसके अलावा 1 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में भोपाल मंडल से गुजरने वाली वाली कई ट्रेनें के मार्ग परवर्तित किया गया। इस दौरान गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन-आगरा छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी। इस तरह गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 1 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगी।