भोपाल: चार इमली इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक, मानव अधिकार आयोग ने निगम आयुक्त से मांगा जवाब
Bhopal: राजधानी भोपाल के पॉश इलाकों में शुमार चार इमली क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।
Bhopal: राजधानी भोपाल के पॉश इलाकों में शुमार चार इमली क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। सुबह-शाम टहलने निकले लोग, स्कूली बच्चे और राहगीर अक्सर कुत्तों के झुंड का शिकार हो रहे हैं। हमलों की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है।
इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार स्थानीय निवासियों द्वारा नगर निगम प्रशासन से शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित और मौखिक शिकायतों के बावजूद आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
अब इस मामले पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप किया है। आयोग को यह जानकारी मिली कि चार इमली और आसपास के क्षेत्रों में बच्चों और बुजुर्गों पर आवारा कुत्तों द्वारा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया जा रहा है, जो सुरक्षा और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
आयोग ने इस पर भोपाल नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि चार इमली और आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों को लेकर अब तक की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन आयोग को जल्द सौंपा जाए। स्थानीय नागरिकों को अब उम्मीद है कि मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप से प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देगा और आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाएगा।