भोपाल न्यूज: RTO की बड़ी कार्रवाई, स्कूल बस सहित 11 वाहन जब्त; ₹48,500 का जुर्माना ठोका
भोपाल में RTO ने चेकिंग अभियान में 11 बसों पर कार्रवाई की। बिना फिटनेस, परमिट और ओवरलोडिंग पकड़े जाने पर ₹48,500 जुर्माना वसूला गया।
bhopal rto
(कपिल देव श्रीवास्तव) भोपाल। परिवहन विभाग ने गुरुवार को राजधानी और आसपास के मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ रही बसों पर कार्रवाई की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में इंदौर रूट सहित अन्य सड़कों पर दर्जनों बसों की जांच की गई। इस दौरान 11 वाहन गंभीर खामियों के साथ चलते हुए पकड़े गए, जिनमें एक स्कूल बस भी शामिल थी।
अभियान परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर संचालित किया गया। जांच के दौरान बसों में बिना फिटनेस, बिना परमिट, बिना PUC, टैक्स चोरी और ओवरलोडिंग जैसे मामले सामने आए।
कई वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाई गई थी, जबकि कुछ में स्पीड गवर्नर और आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद नहीं पाए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाली एक यात्री बस (क्रमांक TN 3R 3777) को बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के चलते मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
RTO टीम ने यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े इन गंभीर उल्लंघनों पर सख्ती दिखाते हुए कुल 11 वाहनों से ₹48,500 का शमन शुल्क वसूला। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल बसों और लोक परिवहन में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन मालिकों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि नियमित जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना फिटनेस, बिना परमिट, ओवरलोडिंग और टैक्स चोरी जैसी अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विभाग लगातार सख्ती बरतता रहेगा।