Raja Bhoj Airport: भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट से अब 13 शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ानें, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में यहां से 13 बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टिविटी शुरू होगी।

Updated On 2025-08-12 15:03:00 IST

Raja Bhoj Airport

Raja Bhoj Airport : भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट यात्रियों के लिए तेजी से एक बड़े हब के रूप में उभर रहा है। अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में यहां से 13 बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टिविटी शुरू होगी। इससे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।

विंटर शेड्यूल की खास बातें

21 अक्टूबर से प्रतिदिन लगभग 60 उड़ानें संचालित होंगी। इनमें इंडिगो की 21, एयर इंडिया की 4, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 और लाईबिग की 2 उड़ानें शामिल होंगी। ये फ्लाइट्स दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद समेत कई शहरों को जोड़ेंगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक, नई सेवाएं 25 अक्टूबर से पहले शुरू करने की कोशिश है और इसी के साथ यात्रियों को डिजी यात्रा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

  1. दिल्ली: 8 उड़ानें
  2. बेंगलूरु: 4 उड़ानें
  3. मुंबई: 3 उड़ानें
  4. पुणे: 3 उड़ानें
  5. हैदराबाद: 2 उड़ानें
  6. अहमदाबाद: 1 उड़ान
  7. गोवा: 1 उड़ान
  8. दतिया: 1 उड़ान
  9. रीवा: 1 उड़ान
  10. रायपुर: 1 उड़ान
  11. कोलकाता: 1 उड़ान

क्या है डिजी यात्रा?

डिजी यात्रा फेसियल रिकॉग्निशन तकनीक पर आधारित है, जिसके जरिए यात्रियों की पहचान सीधे उनके चेहरे से की जाएगी। इससे बोर्डिंग के समय कागजी दस्तावेज की जरूरत खत्म हो जाएगी और चेक-इन प्रक्रिया काफी तेज हो जाएगी।

एयरपोर्ट की नई सुविधाएं

टर्मिनल भवन के विस्तार के बाद अब एयरपोर्ट पर एक बार में 3,000 यात्रियों की क्षमता होगी, जो पहले 800 थी। अराइवल और डिपार्चर के लिए अलग-अलग लेवल की व्यवस्था की जाएगी, जिससे भीड़ कम होगी और यात्री अनुभव बेहतर होगा।

बढ़ी हुई सुविधा और कनेक्टिविटी

नए विंटर शेड्यूल और विस्तारित उड़ान सेवाओं के साथ, भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट यात्रियों को तेज, सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है।

Tags:    

Similar News