Bhopal Power Cut 9 July: भोपाल में कहां कितनी बंद रहेगी बिजली? देखें कटौती का शेड्यूल
Power Cut Bhopal : भोपाल में बुधवार, 9 जुलाई को मालवीय नगर, बाग मुगालिया और गायत्री विहार सहित 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली बिजली बंद रहेगी? जानें भोपाल में बिजली कटौती का क्या है पूरा शेड्यूल?
Bhopal power cut: 16 जुलाई को भोपाल के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती? देखें शेड्यूल
Bhopal Power Cut Schedule: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (9 जुलाई 2025) को 25 इलाकों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, अंसल ग्रीन कॉलोनी और आधार सिम्फनी जैसे कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एमएलए रेस्ट हाउस, मालवीय नगर और बाग मुगालिया जैसे इलाकों में भी कटौती होगी।
विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि इन इलाकों में मेंटेनेंस के लिए कटौती की जा रही है। उपभोक्ता निर्धारित समय से पहले मोबाइल, लैपटॉप चार्ज कर लें। पेयजल सहित अन्य जरूरी इंतजाम कर लें। ताकि, बाद में परेशानी न हो।
Bhopal Power Cut: भोपाल बिजली कटौती का शेड्यूल
| बिजली कटौती का समय | बिजली कटौती वाले क्षेत्र |
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक | मालवीय नगर, एमएलए रेस्ट हाउस, नरेला हनुमंत, सुहागपुर, फेथ कलां, रतनपुर सड़क, गुरारीघाट, पिपलिया केशो, ऑस्ट्रिया कॉलोनी, सेज ग्रीन सिटी एवं आसपास के क्षेत्र। |
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक | आधार सिम्फनी, अंसल ग्रीन कॉलोनी व आसपास । |
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक | लहारपुर, अरविंद विहार, द्वारिका परिसर, बागमुगालिया एक्सटेंशन व आसपास। |
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक | ऋषिकेश विहार, गायत्री विहार, पार्थ सारथी व आसपास। |