भोपाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एप्पल कंपनी के नकली मोबाइल कवर बेचने वाली 4 दुकानों पर छापा, मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी

भोपाल पुलिस ने न्यू मार्केट में एप्पल कंपनी के नकली मोबाइल कवर बेचने वाली 4 दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से 1200 नकली products जब्त की गई। पढ़ें पूरी खबर।

Updated On 2025-08-25 21:20:00 IST

apple mobile covers

प्रकाश भोमरकर, भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने न्यू मार्केट इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एप्पल कंपनी के नाम से नकली मोबाइल कवर बेचने वाली 4 दुकानों पर छापा मारा है। पुलिस ने इन दुकानों से करीब 1200 नकली मोबाइल कवर और कुछ ईयरबड्स बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

कैसे पकड़ी गई धांधली?

एप्पल कंपनी के अधिकृत कर्मचारी विशाल सिंह जडेजा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि न्यू मार्केट में चार दुकानें कंपनी के लोगो वाले नकली products बेच रही हैं। इस शिकायत पर रविवार (24 अगस्त) दोपहर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी चार दुकानों पर एक साथ छापा मारा।

क्या बरामद हुआ?

छापेमारी के दौरान दुकानों से 1200 नकली एप्पल मोबाइल कवर और कुछ नकली एप्पल ईयरबड्स सभी बरामद किया गया। दुकानदार products पर एप्पल कंपनी का लोगो गलत तरीके से इस्तेमाल कर उसकी बिक्री करते थे।

कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दुकान संचालकों अभिषेक धानक, आसिफ, पुरुषोत्तम और धरमदास केसवानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सभी accused को नोटिस जारी किए गए हैं और आगे की जांच चल रही है।

Tags:    

Similar News