Bhopal: पीएम श्री एयर एंबुलेंस बनी संजीवनी, 7 साल की बच्ची को किया एयर लिफ्ट

Bhopal : भोपाल की 7 वर्षीय बच्ची राधा साहू के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम श्री एयर एंबुलेंस संजीवनी साबित हुई।

Updated On 2025-05-24 16:08:00 IST

Bhopal : भोपाल की 7 वर्षीय बच्ची राधा साहू के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम श्री एयर एंबुलेंस संजीवनी साबित हुई। एक्यूट हेपेटाइटिस विथ एपेंडिंग लिवर फेलियर, जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही राधा की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, लेकिन इस योजना के तहत समय रहते जीवन रक्षक उपचार मिल पाया।

बता दें, वार्ड क्रमांक 40 की निवासी राधा को लगातार पेट दर्द, त्वचा पीली पड़ने और मल के साथ खून आने की शिकायत थी। स्थानीय अस्पतालों में इलाज करवाने के बाद भी जब कोई राहत नहीं मिली, तो परिवार ने राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग से संपर्क किया। मंत्री ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया।

गुड़गांव के बड़े अस्पताल में किया गया एयरलिफ्ट
पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के तहत राधा को तत्काल गुड़गांव के बड़े अस्पताल में एयरलिफ्ट कर भेजा गया, जहाँ उसका इलाज अब जारी है। इस योजना के अंतर्गत ना सिर्फ इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाती है, बल्कि पूरा खर्च भी सरकार वहन करती है। खासकर गरीब और आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों के लिए।



राधा की मां ने सरकार का जताया आभार
राधा की मां ने भावुक होकर कहा, “अगर सरकार की यह मदद नहीं मिलती, तो शायद मेरी बेटी को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। आज हमें उम्मीद है कि वह ठीक होकर लौटेगी।”

Tags:    

Similar News