Video: सरकारी स्कूल में क्लास के दौरान गिरा छत का प्लास्टर, दो छात्राएं घायल

भोपाल के सरकारी पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में क्लास के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्राएं घायल हो गईं। सीसीटीवी फुटेज वायरल, स्कूल की जर्जर हालत उजागर।

Updated On 2025-07-19 22:58:00 IST

सरकारी स्कूल में क्लास के दौरान गिरा छत का प्लास्टर, दो छात्राएं घायल

दीपेश कौरव, भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ा स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब चलती क्लास के दौरान छत का प्लास्टर छात्राओं पर गिर गया। इस हादसे में दो छात्राएं घायल हो गईं। मामले में खुलासा तब हुआ जब शनिवार को इस घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

बताया जा रहा है कि इसी स्कूल में करीब एक हफ्ते पहले भी क्लास में छत का प्लास्टर गिरा था, हालांकि उस दौरान क्लास में कोई नहीं होने से हादसा टल गया था, लेकिन न तो इस पर स्कूल प्रबंधन ने ध्यान दिया और न ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी चिंता की।

जानकारी के अनुसार, बारिश के साथ स्कूल के ज्यादातर हिस्सों में सीलन की समस्या लगातार बनी हुई है। ऐसे में भविष्य में भी घटनाओं की आशंका बनी हुई है। स्कूल में शौचालयों की स्थिति भी खराब है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार का कहना है कि जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उक्त क्लास में फिलहाल कोई क्लास नहीं लगाई जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बरखेड़ा स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो शनिवार को सामने आए है। जिसमें दिख रहा है कि क्लास चल रही है और शिक्षिका खड़े होकर बच्चों को पढ़ा रही हैं। इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर उखड़कर नीचे आता है, जो सबसे आगे बैठी छात्राओं के सिर पर गिरता है। जिसके बाद क्लास में हड़कंप का माहौल हो गया। सभी छात्राएं और टीचर बाहर की ओर भागते नजर आए।

इस घटना में पहली सीट पर बैठी दो छात्राओं के साथ ही टीचर और अन्य छात्राएं मामूली रूप से घायल हुई है। बताया जा रहा है कि मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी एक शिकायत पत्र दिया है। प्रबंधन ने बताया कि स्कूल की कक्षाओं में बारिश के बाद से ही सीलन की समस्या बनी हुई है, जिसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी थी।

Tags:    

Similar News