EOW की रेड: कारोबारी दिलीप गुप्ता पर 35 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, घर-ऑफिस से मिली अहम फाइलें
भोपाल में EOW ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। निवेशकों से 35.37 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप, कई दस्तावेज और डिवाइस जब्त।
भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई निवेशकों के साथ 35.37 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
EOW की टीम सुबह अचानक एमपी नगर स्थित उनके ऑफिस और चूना भट्टी इलाके में बने आवास पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
35 करोड़ रुपये ऊंचा रिटर्न देने के नाम पर वसूले
EOW को मिली शिकायत के अनुसार, कारोबारी दिलीप गुप्ता ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने का वादा किया और उनकी कंपनियों• DG Mines & Minerals Pvt. Ltd. और Shri Maa Cementeck Pvt. Ltd. के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, पैसे जमा कराने के बाद न तो उन्हें कोई रिटर्न मिला और न ही रकम वापस की गई, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।
EOW ने किया था FIR दर्ज
करीब एक महीने पहले EOW ने दिलीप गुप्ता और उनकी दोनों कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात का केस दर्ज किया था। अब छापेमारी में मिले दस्तावेज जांच को और मजबूत कर सकते हैं।
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
EOW अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और फाइलों की जांच के बाद कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है।