Ujjain News: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, थाना प्रभारी की मौत; 5 घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर मधुमक्खियों के हमले से पवासा थाना प्रभारी की मौत हो गई, तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल। जानें पूरी घटना की डिटेल्स।

By :  Desk
Updated On 2025-06-04 21:00:00 IST

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, थाना प्रभारी की मौत (Image- ChatGPT)

मक्सी रोड, उज्जैन (मध्य प्रदेश): उज्जैन जिले के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में बुधवार को अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले में पवासा थाना प्रभारी रमेश कुमार धुर्वे की जान चली गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मक्सी रोड पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में उस समय हुई, जब चार पुलिसकर्मी एक स्थान पर बैठे थे। तभी तेज हवा चली और अचानक मधुमक्खियों के एक विशाल झुंड ने हमला कर दिया। जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे पूरी तरह मधुमक्खियों के चपेट में आ गए।

गंभीर रूप से घायल जवान दिनेश पटेल ने बताया कि मधुमक्खियों का हमला इतना तेज था कि वे कुछ समझ ही नहीं पाए। हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र में मधुमक्खियों का कोई छत्ता मौजूद नहीं था, जिससे यह समझ पाना मुश्किल है कि वे अचानक कहां से आईं।

डॉक्टरों का कहना है कि बड़ी संख्या में मधुमक्खियों का एक साथ हमला इंसान के लिए घातक हो सकता है। इस हमले के कारण पवासा थाना प्रभारी की मौत हो गई, जबकि बाकी जवानों का इलाज जारी है।

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अन्य जवानों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

Tags:    

Similar News