शादी टिप्स: धीरेंद्र शास्त्री ने बताया क्यों टूट रहे वैवाहिक रिश्ते? कैसा हो जीवनसाथी

छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज वैवाहिक रिश्ते कमजोर हो रहे हैं। शादी में सिर्फ सुंदरता नहीं, समझदारी को भी प्राथमिकता दें।

By :  Desk
Updated On 2025-08-13 16:43:00 IST

शादी टिप्स: धीरेंद्र शास्त्री ने बताया क्यों टूट रहे वैवाहिक रिश्ते? जीवनसाथी चयन को सुझाव 

Dhirendra Shastri Marriage Tips: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने बताया कि वैवाहिक रिश्ते आज बेहद कमजोर हो गए हैं। मंडप में लिए गए सात वचन अब पहले जैसी मजबूती नहीं रखते।

धीरेंद्र शास्त्री ने पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते खटास की मुख्य वजह जीवनसाथी के चयन को माना। कहा, जीवनसाथी चुनते समय लोग सुंदरता को प्राथमिकता देते हैं और समझदारी को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि जीवन साथी सुंदर हो या न हो, वह समझदार होगा तो जीवन का सफर लंबा और सुखमय होगा। केवल सुंदरता पर ध्यान देंगे तो रिश्ता अल्पकालिक हो सकता है।

समझदार साथी लंबी रेस का घोड़ा 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, लंबी रेस का घोड़ा बनाना है तो समझदार साथी चुनें, क्योंकि सुंदरता के साथ-साथ समझदारी भी ज़रूरी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में वैवाहिक रिश्तों को लेकर नई सोच को बढ़ावा दे रहा है।

Tags:    

Similar News