6 दिन बाद भी अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं: परिजनों की आंखों में छलके आंसू, जताई अनहोनी की आशंका

अर्चना तिवारी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे उनका परिवार बेहद परेशान और चिंतित है।

Updated On 2025-08-13 19:05:00 IST

Archana Tiwari Missing

MP Nes: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी पिछले छह दिनों से लापता हैं। इंदौर के उपकार गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। यहां रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना रक्षा बंधन पर कटनी आने के लिए 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के AC कोच B3 में सवार हुई थी। उसका बर्थ नंबर 3 था।

अर्चना तिवारी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे उनका परिवार बेहद परेशान और चिंतित है। लगातार तलाश के बावजूद पुलिस अभी तक अर्चना को ढूंढने में नाकाम रही है। परिवार की बेचैनी और दर्द उनकी बातचीत में साफ झलक रहा है।

परिजनों की आंखों में छलके आंसू

अर्चना के बड़े पिता बाबूप्रकाश तिवारी बात करते-करते भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने इस मामले में अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि "ट्रेन में जहरखुरानी की घटनाएं होती रहती हैं"। उनका कहना है कि अगर समय रहते अर्चना का पता नहीं चला तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

बाबूप्रकाश तिवारी ने बताया कि अर्चना से आखिरी बार उसकी मां की बात हुई थी। वह इंदौर में रह रही थी और पूरी तरह से अपने काम और पढ़ाई पर ध्यान देती थी। अचानक इस तरह से लापता होना पूरे परिवार को हैरान और परेशान कर रहा है।

अर्चना की तलाश

परिजनों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अर्चना सुरक्षित वापस आ सके। फिलहाल, अर्चना की तलाश में परिवार और पुलिस दोनों ही जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News