यमुनानगर: रोडवेज बस और कार की सीधी टक्कर में ड्राइवर गंभीर घायल, 25 यात्रियों में खलबली

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बस में सवार दो से तीन यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं।

Updated On 2025-11-10 15:32:00 IST

यमुनानगर में बस की टक्कर से घायल चालक व क्षतिग्रस्त कार। 

हरियाणा के यमुनानगर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के खानुवाला मोड़ के पास यमुनानगर डिपो की एक रोडवेज बस और एक तेज रफ्तार कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और सड़क पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा।

हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार लगभग 20-25 यात्रियों में से दो से तीन को भी चोटें आईं। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

खानुवाला मोड़ पर हुआ हादसा

दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे खानुवाला मोड़ के पास हुई। यमुनानगर डिपो की यह बस लगभग 20 से 25 यात्रियों को लेकर डारपुर की ओर जा रही थी, चूंकि मुख्य रास्ता बंद था, इसलिए बस व्यासपुर-लेदी मार्ग से होकर जा रही थी। इसी सिंगल लेन सड़क पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार बस से टकरा गई।

टक्कर की तीव्रता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर ही घूम गई। वहीं, बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा भी बुरी तरह से टूट गया। दुर्घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों और घायलों के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस को मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

कार ड्राइवर की हालत गंभीर, यात्री सुरक्षित

हादसे में घायल हुए कार ड्राइवर की पहचान सौरभ कुमार, निवासी कलेसर, के रूप में हुई है। सौरभ की व्यासपुर में कार मैकेनिक की दुकान है और वह सुबह अपनी दुकान की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण, पुलिस को कार ड्राइवर सौरभ को गाड़ी से बाहर निकालने में काफी प्रयास करना पड़ा। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए तीन यात्रियों को भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रोडवेज बस के ड्राइवर का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनबैलेंस होकर सीधी उनकी बस से टकरा गई।

सिंगल लेन मार्ग था

यह हादसा जिस सड़क पर हुआ, वह सिंगल लेन मार्ग था। सिंगल लेन सड़क पर तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर ने इस हादसे को और गंभीर बना दिया। डायल 112 टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने और यातायात बहाल करने का काम शुरू किया। पुलिस का कहना है कि दोनों वाहन आमने-सामने से आ रहे थे, जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News