छात्र-शिक्षक ने लगाया फंदा: नारनौल में ट्यूशन टीचर ने पुलिस चौकी व पानीपत में 9 की छात्र ने घर पर दी जान
ट्यूशन टीचर ने पुलिस चौकी में बाथरूम में बिजली तार और नौवीं के छात्र ने स्कूल वर्दी की टाई से फांसी लगा ली। परिजनों ने स्कूल मैनेजमेट पर छात्र की प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
नारनौल में ट्यूशन टीचर व पानीपत में 9वीं के छात्र के सुसाइड मामले का प्रतिकात्मक फोटो।
छात्र-शिक्षक ने लगाया फंदा : हरियाणा के नारनौल व पानीपत में एक 9वीं कक्षा के छात्र द्वारा अपने घर में टाई से और एक ट्यूशन टीचर द्वारा पुलिस चौकी के बाथरूम में बिजली की तार से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। स्कूल टीचर मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है तो छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि स्कूल मैनेजमेंट ने परिवार के आरोपों को झूठा करार दिया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल की टाई को बनाया फंदा
पानीपत में टीचर की डांट से परेशान 9वीं के छात्र ने घर पर टाई से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि स्कूल स्टाफ पर सभी के सामने आपमानित करने व सीट को लेकर क्लासमेट से विवाद से मयंक परेशान था। चाचा रविंद्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर व स्कूल से लौटकर खाना खाने के बाद ट्यूशन पर गया था। शाम को घर लौटते ही सीधा छत पर बने कमरे में चला गया। जब कुछ देर तक वापस न आने पर परिजन ऊपर गए तो वह कमरे में टाई से फंदें पर लटकता मिला। परिवार का आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले स्कूल में कुछ बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसे लेकर मृतक छात्र के पिता ने शिक्षक से बात कर मामले को निपटा दिया था। परिवार का आरोप है कि इसके बाद भी स्कूल स्टाफ मयंक को नियमित रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उसे सभी के सामने खड़ा कर उसे अपमानित किया। जिससे वह परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है। स्कूल स्टाफ ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि घटना का पता चलने के बाद स्कूल प्राचार्या खुद मयंक के घर गई थी।
चार दिन पहले घर से निकला था
गांव कोथला कलां निवासी 30 वर्षीय ट्यूशन टीचर बलवान सिंह ने बीती रात नारनौल पुलिस चौकी के बाथरूम में टोंटी के साथ बिजली की तार बांधकर फांसी का फंदा लगा लिया। घटना का पता चलने के बाद चौकी स्टाफ में हड़कंप मच गया तथा घटना की जानकारी आला पुलिस अधिकारियों व मृतक के परिजनों को दी। ट्यूशन टीचर के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बलवान सिंह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। चार दिन पहले वह घर से निकला था। मंगलवार देर शाम उसके पास फोन कर 10 हजार रुपये मांगें। जिसके बाद वह उसे लेने के लिए स्वयं महावीर चौक पहुंचा, परंतु उसने साथ आने से इंकार कर दिया। रात 10 बजे के बाद पुलिस ने फोन कर उसे चौकी से ले जाने के लिए कहा, परंतु वह घर आने के लिए तैयार नहीं था। इसी दौरान उसने रात को चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह महेंद्रगढ़ थाने के एसएचओ के साथ चौकी पहुंचे तो उसे बेटे के फांसी लगाने का पता चला।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।