Firing on Truck Driver: सोनीपत में तीन बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, जानिये क्या है पूरा मामला

Firing on Truck Driver Sonipat: सोनीपत में तीन बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2025-02-17 14:38:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Firing on Truck Driver Sonipat: सोनीपत में आज 17 फरवरी सोमवार की सुबह तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर को घायल अवस्था में छोड़कर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद घायल को व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया। मामले के बारे में पता लगने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

लघुशंका के लिए उतरा था चालक 

जानकारी के मुताबिक, चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले रवि के रूप में हुई है। रवि आज ट्रक में सवार होकर अपने हेल्पर मनोज के साथ कामी गांव से गुरुग्राम जा रहा था। जब उनका ट्रक GT रोड से जीरो प्वाइंट से होते हुए KMP एक्सप्रेस वे पर से मानेसर की तरफ जा रहा था। उस दौरान रवि ने लघुशंका के लिए रास्ते में ट्रक रोक लिया था। जबकि हेल्पर मनोज ट्रक में ही बैठा हुआ था। उस दौरान तीनों आरोपी रवि के पास आ गए। तीनों में से एक आरोपी ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था, दो लोगों के पास हथियार थे।

कूल्हे के नीचे लगी गोली 

बदमाशों ने रवि को पकड़कर उसकी जेब से 1 हजार रुपए निकाल लिए। ये देखकर मनोज चालक रवि को बचाने के लिए पहुंच गया, लेकिन आरोपियों ने हथियार दिखाकर मनोज से भी 1200  रुपए छीन लिए। इसके बाद बदमाशों ने रवि का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगे। मौका देखकर रवि ने भागने लगा। उस दौरान एक बदमाश ने रवि पर गोली चला दी। गोली रवि के बाएं पैर के कूल्हे के नीचे लगी, जिसके बाद वह घायल होकर वहीं गिर गया। शोर मचाने पर तीनों बदमाश अपने हथियारों के साथ मौके से फरार हो गए।

Also Read: बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, बसपा नेता हत्याकांड में आरोपी बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली, दो काबू

पुलिस जांच में जुटी

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद  SI अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल रवि को तुरंत सरकारी अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया।  घटनास्थल  पर FSL टीम और SHO को भी बुलाया गया। FSL टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और मौके की वीडियोग्राफी कर ई-साक्ष्य में अपलोड की गई। पुलिस को रवि ने अपने मैनेजर शाहिद द्वारा आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Also Read: जींद में युवक ने की बड़े भाई की हत्या, बेटों और भांजों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से काट डाला, रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश

Similar News