जींद में युवक ने की बड़े भाई की हत्या: बेटों और भांजों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से काट डाला, रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश

Murder in Jind
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Murder in Jind: जींद में आपसी झगड़े के बाद एक युवक ने अपने बड़े भाई की तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Murder in Jind: जींद में एक युवक ने पांच-सात लोगों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से काटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकना चाहते थे। लेकिन इससे पहले ही ट्रेन आ गई थी, जिसके चलते आरोपी शव को वहीं छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

छोटे भाई ने बेटों और भांजे के साथ मिलकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान भिवानी रोड की दुर्गा कालोनी के रहने वाले 40 वर्षीय राममेहर उर्फ रामा के रूप में हुई है। रामा के छोटे भाई का नाम सोनू है। बताया जा रहा है कि पेशे से रामा सुअर पालने का व्यापार करता था, इसके साथ ही वह कबाड़ी की दुकान भी संभालता था। रामा और सोनू के बीच बीती रात यानी शनिवार 15 फरवरी को झगड़ा हो गया था। इसके बाद सोनू ने अपने बेटों और भांजे के साथ मिलकर रामा की हत्या करने का प्लान बनाया। सभी आरोपी हथियार समेत भिवानी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर रामा का इंतजार कर रहे थे। उस दौरान रामा जब रात को 10 बजे बाइक पर वहां आ गया।

Also Read: रिश्तों का कत्ल, नेवी से रिटायर पिता ने 9 साल की बच्ची की चाकू मारकर की हत्या, मां व पत्नी पर भी हथौड़े बरसाए

आठ बच्चों का पिता था मृतक

आरोपियों ने रामा पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को कंबल में लपेट दिया। आरोपी शव को रेलवे फ्लाईओवर से नीचे उतार कर रेलवे लाइन पर रखना चाहते थे, ताकि हत्या को हादसे का रुप दिया जा सके। लेकिन पहले ही गाड़ी आ जाने की वजह से आरोपी शव को वहां छोड़कर फरार हो गए। मृतक रामा आठ बच्चों का पिता है, जिनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Also Read: शादी का दबाव बना रहा था युवक, इनकार किया तो आरोपी ने रेत दिया नाबालिग लड़की का गला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story