सोनीपत में ईंटों से पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या: तालाब पर लहूलुहान पड़ा मिला शव
गांव मुंडलाना में तालाब पर मछलियों की रखवाले के लिए गए बुजुर्ग की ईंटों से पीट पीटकर हत्या से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग का शव तालाब पर कमरे के पास लहूलुहान पड़ा मिला।
मृतक बुजुर्ग भाना का फाइल फोटो।
हरियाणा में सोनीपत के गांव मुंडलाना में तालाब पर बुजुर्ग की ईंटों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। रात को जब बुजुर्ग भाई के साथ मछलियों की रखवाली करने तालाब पर गया अजमेर कमरे के पास पहुंचा तो उसे भाना कमरे के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। सूचना के बाद परिजन उसे भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने एसएफल की टीम के साथ मौके का निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
शरीर पर भी मिले चोट के निशान
मृतक बुजुर्ग के बेटे बलराम ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। उसके पिता भाना गांव में बादल वाला तालाब मछली पालन के लिए ठेके पर लिया हुआ था। तालाब के पास ही रहने के लिए एक कमरा बनाया हुआ है। जहां उनके पिता रहकर तालाब में मछलियों की रखवाली करते थे। बुधवार रात चाचा अजमेर के साथ उसके पिता तालाब पर बने कमरे में रूके हुए थे। जब तालाब का राउंड लगाकर चाचा अजमेर कमरे के पास पहुंचा तो उन्हें मेरे पिता का शव वहां लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला।
मोहित व मोनू ने चाचा पर भी किया हमला
बलराम ने बताया उसके चाचा ने बताया कि गांव के मोहित व मोनू ने उसके पापा पर ईंटों से हमला कर हत्या की है। आरोपियों ने उसके चाचा अजमेर पर भी हमला कर उसे घायल किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल लेकर गए। वहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मुंडलाना चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर दो के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। परिवार ने किसी से रंजिश नहीं बताई है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद हत्या के कारणों का पता लग पाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।