सोनीपत में सनसनीखेज वारदात : सिसाना गांव के पास झाड़ियों से मिला पुराना शव, कई जगह से मांस गायब

सोनीपत के सिसाना गांव के पास झाड़ियों में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव गली-सड़ी हालत में था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। उसके पैरों से मांस भी गायब था।

Updated On 2025-03-31 16:58:00 IST
सोनीपत के खरखौदा में तालाब के पास जांच करता पुलिस कर्मचारी।

सोनीपत में सनसनीखेज वारदात :  सोनीपत के सिसाना गांव के पास झाड़ियों में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव गली-सड़ी हालत में था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। उसके पैरों से मांस भी गायब था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

लाल रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहन रखी

घटना खरखौदा ब्लाक के सिसाना के पास गोहाना मोड़ की है। यहां तालाब के पास झाड़ियों में शव पड़ा मिला। मरने वाले शख्स ने लाल रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहन रखी थी। शव को देखकर लग रहा है कि यह कई दिन पुराना है। कई जगह से शरीर से मांस गायब है। पैरों की तो हड्डियां तक नजर आ रही हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जांच के बाद ही सामने आएगा कि इसकी हत्या हुई या आत्महत्या।  

पुलिस लापता लोगों की लिस्ट खंगाल रही

एसएचओ थाना खरखौदा बीर सिंह ने मौके पर आकर जांच की और एफएसएल टीम को बुलाया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाके में लापता व्यक्तियों की लिस्ट को खंगाल रही है। शव की पहचान होने के बाद इस मामले में और तथ्य सामने आएंगे। 

यह भी पढ़ें : दो भाइयों ने खुद को लगाई आग : कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिस के सामने आत्मदाह का प्रयास, 7 को है 3 बेटियों की शादी

Similar News