दो भाइयों ने खुद को लगाई आग : कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिस के सामने आत्मदाह का प्रयास, 7 को है 3 बेटियों की शादी

Officials took the injured youth to Bhiwani hospital in a case of attempted self-immolation.
X
आत्मदाह के प्रयास मामले में घायल युवक को भिवानी अस्पताल लेकर पहुंचे अधिकारी।
हरियाणा के भिवानी में कब्जा हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम के सामने दो भाइयों ने आत्मदाह का प्रयास किया। हाईकोर्ट के आदेश पर टीम कब्जा हटवाने पहुंची थी।

भिवानी में दो भाइयों ने खुद को लगाई आग : हरियाणा के भिवानी में कब्जा हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम के सामने दो भाइयों ने आत्मदाह का प्रयास किया। हाईकोर्ट के आदेश पर टीम कब्जा हटवाने पहुंची थी। दोनों भाइयों जैसे ही आग की लपटों में घिरे तो पास मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया। उन्हें भिवानी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

लोहारू में सात एकड़ जमीन पर विवाद, होदी में कूदने से बची जान

बताया जा रहा है कि लोहारू स्टेडियम से सटी 7 एकड़ जमीन पर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। हाईकोर्ट के फैसले पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट शेखर नरवाल और नायब तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस टीम कब्जा हटवाने पहुंची। इसके विरोध में कब्जाधारी पक्ष के काफी लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दो भाई सतबीर और अशोक ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। जैसे ही आग लगी तो एक भाई पास ही पानी की होदी में कूद गया। दूसरे भाई की मौजूद लोगों ने कपड़े और मिट्‌टी डालकर आग बुझाई।

सतबीर की तीन बेटियों की 7 अप्रैल को शादी

कब्जाधारी पक्ष के धर्मबीर ने कहा कि प्रशासन ने कब्जा हटाने को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया। इस मामले में 8 अप्रैल को उनकी तारीख है। उन्होंने बताया कि 42 वर्षीय सतबीर के 6 बच्चे हैं। एक लड़का और 5 लड़कियां हैं। उसकी 3 बेटियों की 7 अप्रैल को शादी है। वहीं, 30 वर्षीय अशोक शादीशुदा है। दोनों मजदूरी करते हैं।

SDM ने कहा बेटियों की शादी तक नहीं होगी कार्रवाई

SDM मनोज दलाल ने आश्वासन दिया कि किसी भी पक्ष के साथ गलत नहीं किया जाएगा। वे मंगलवार को ऑफिस आकर इस मामले में अपनी बात रख सकते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि एक पक्ष का कहना है कि 7 अप्रैल को उनके यहां शादी है। इस वजह से इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से हादसा: हिसार के तीन छात्रों की मौत, 17 स्टूडेंट्स का ग्रुप गया था घूमने

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story