Tree Felling: रोहतक में पेड़ कटाई के विरोध में बरगद पर चढ़ा बुजुर्ग, बोला- आरी चली तो फांसी लगा लूंगा
Rohtak Tree Felling Controversy: रोहतक में HSVP विभाग ने पेड़ कटाई शुरू कर दी। ऐसे में एक बुजुर्ग ने इसका विरोध करते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है।
रोहतक में पेड़ कटाई के विरोध में बरगद पर चढ़ा बुजुर्ग।
Rohtak Tree Felling Controversy: रोहतक में सेक्टर 6 के एक बाग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा पेड़ कटाई को लेकर स्थानीय बुजुर्ग ने विरोध किया। पेड़ कटाई का विरोध करने के लिए राजबीर राठी बरगद के पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ गए। राजबीर राठी ने कहा कि अगर किसी ने पेड़ काटने की कोशिश की, तो वे पेड़ पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 6 में बाग की जमीन का मामला कोर्ट में पेंडिंग है। राजबीर राठी ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है। पहले इस केस को हाईकोर्ट में ले जाया गया था, लेकिन राजबीर राठी हार गए थे और कोर्ट ने HSVP के पक्ष में फैसला सुनाया था।
दूसरी तरफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) कोर्ट में भी सुनवाई पूरी हो गई, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है। इसके बावजूद HSVP अधिकारियों ने बाग में पेड़ों को काटने की तैयारी की, जिसका राजबीर राठी ने विरोध किया है।
गुपचुप तरीके से काटे 200 पेड़
राजबीर राठी के मुताबिक, HSVP के अधिकारियों ने NGT कोर्ट में कहा था कि बाग में 1500 पेड़ हैं, जिनका एफिडेविट भी दिया हुआ है कि फलदार पौधों को शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन विभाग ने बीती शाम को बिना सूचना दिए करीब 200 पेड़ काट दिए, बाकी पेड़ों को भी काटने की कोशिश की जा रही है, जो कि नियमों का उल्लंघन है।
हाईकोर्ट में हार गए थे केस
राजबीर राठी का कहना है कि बाग की जमीन को लेकर वह हाईकोर्ट से केस हार गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपील की हुई है। उन्होंने कहा कि 1500 पेड़ों का सवाल है, HSVP द्वारा अगर कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो वह पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी HSVP विभाग की होगी।
HSVP के SDO ने क्या कहा?
मामले के बारे में पता लगने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बुजुर्ग को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पेड़ काटे गए तो वह खुदकुशी कर लेंगे। दूसरी तरफ इस मामले में HSVP के SDO कृष्ण कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है, इस जमीन को प्लॉट्स के लिए खाली करवाना जरूरी है।