रोहित धनखड़ हत्याकांड: रोहतक रेंज के IG ने घर पहुंचकर दिया भरोसा, समय सीमा से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी के संकेत
आईजी ने परिवार और खासकर रोहित की मां से मिलकर उन्हें जांच की स्थिति बताई। कहा कि पुलिस टीमें लगातार अपराधियों के करीब हैं।
बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ की फाइल फोटो।
बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड के मामले में न्याय की मांग कर रहे परिवार और खाप प्रतिनिधियों को गुरुवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से एक बड़ा आश्वासन मिला। रोहतक रेंज के आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) समरदीप सिंह ने स्वयं रोहित धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें जांच की प्रगति से अवगत कराया। यह कदम दर्शाता है कि उच्च प्रशासनिक स्तर पर इस संवेदनशील मामले को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है।
डीजीपी के निर्देश पर आईजी ने की मुलाकात
आईजी समरदीप सिंह का रोहित धनखड़ के घर पहुंचना, हरियाणा के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) ओपी सिंह के सीधे निर्देशों का परिणाम है, 9 दिसंबर को राष्ट्रीय धनखड़ खाप, क्षेत्र की पंचायतों और रोहित धनखड़ के परिवार के सदस्यों ने चंडीगढ़ में डीजीपी से मुलाकात की थी।
इस भावनात्मक और महत्वपूर्ण बैठक के दौरान परिवार ने डीजीपी के समक्ष अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मामले में तेजी लाने, मुख्य अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और जांच को हर मोर्चे पर मजबूत करने की मांग की थी। परिवार और खाप प्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद, डीजीपी ओपी सिंह ने तत्काल आईजी समरदीप सिंह को आदेश दिए कि वे स्वयं रोहतक जाएं, परिवार से मिलें और उन्हें यह आश्वासन दें कि एक सप्ताह की निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
आईजी ने परिवार को दिया 'समय से पहले' कार्रवाई का संकेत
डीजीपी के स्पष्ट निर्देशों के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे आईजी समरदीप सिंह रोहित धनखड़ के आवास पर पहुंचे। उन्होंने परिवार विशेषकर रोहित की मां से भेंट की और उनकी पीड़ा को अत्यंत गंभीरता से सुना। आईजी ने इस दौरान जांच की अद्यतन स्थिति और उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी परिवार के साथ साझा की।
आईजी समरदीप सिंह ने परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस की कई टीमें लगातार अपराधियों के बेहद करीब पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी सहित सभी संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और विभिन्न ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण संकेत देते हुए कहा कि पुलिस न केवल तय समय सीमा यानी एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी, बल्कि संभावना है कि उससे पहले भी महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां सामने आ सकती हैं।
न्याय प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं
आईजी समरदीप सिंह ने परिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा पुलिस इस हत्याकांड को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और पूरा विभाग न्याय सुनिश्चित करने के लिए परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने दोहराया कि न्याय प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और अपराधियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता और शक्ति से काम कर रही है। इस दौरान, परिवार के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी निराशा भी व्यक्त की। उन्होंने भावनात्मक रूप से कहा कि यदि रोहित किसी विधायक, मंत्री या बड़े अधिकारी का बेटा होता, तो शायद सभी अपराधी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो जाते। इस पर आईजी ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।