Cafe Owner: रोहतक में महिला SI के बेटे ने कैफे मालिक पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

Rohtak Attack on Cafe Owner: रोहतक में कैफे संचालक पर SI के बेटे और कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-09-23 18:28:00 IST

रोहतक में कैफे संचालक पर हमला।

Rohtak Attack on Cafe Owner: रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम के पास फ्रेश फूड बाइट्स नाम के कैफे में घुसकर कुछ लोगों ने बीती देर रात हमला कर दिया। इस मामले में आरोपियों ने कैफे संचालक प्रतीक मलिक और उसके भाई के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। कैफे संचालक का आरोप है कि महिला SI और उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट की है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस पूछताछ में कैफे संचालक प्रतीक मलिक का कहना है कि उसका छोटा भाई नमन मलिक 11वीं क्लास की कोचिंग लेता है। उन्होंने बताया कि नमन के साथ सब इंस्पेक्टर वनिता का बेटा संकेत भी कोचिंग पर जाता है। संकेत अक्सर नमन के साथ झगड़ा करता है। प्रतीक मलिक का आरोप है कि बीते दिन संकेत ने नमन के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद नमन अपने भाई के पास कैफे पर आ गया।

प्रतीक अपने भाई को लेकर संकेत के घर शिकायत करने गया तो वहां उन्हें संकेत मिला और उसने शिकायत करने से मना कर दिया। जब वह नहीं माने तो उनका संकेत के साथ झगड़ा हो गया और दोनों के बीच मारपीट भी हुई। बाद में दोनों भाई ने संकेत की मां से इस बारे में शिकायत की है।

पिस्टल के बट से हमला
प्रतीक का आरोप है कि SI वनिता अपने बेटे संकेत को समझाने की बजाय देर रात उनके कैफे आ गई। वनिता और संकेत ने फोन करके कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया और जमकर मारपीट की है। आरोप है कि वनिता के कहने पर संकेत ओर उसके दोस्तों ने प्रतीक के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया।

प्रतीक का कहना है कि संकेत के पिता सेना में हवलदार के पद पर काम करते हैं, मौजूदा समय में वह प्रयागराज में ड्यूटी दे रहे हैं। मौके पर उन्होंने संकेत के पिता की वनिता से बात भी करवाई थी और उन्होंने संकेत को समझाने के लिए कहा था। लेकिन वनिता नहीं मानी और झगड़ा करवाया।

CCTV फुटेज खंगालेगी पुलिस
पुलिस अधिकारी नीरज का कहना है कि मामले के बारे में देर रात सूचना मिली थी। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज खंगालकर मामले की जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News