यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें: हरियाणा से गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द, नौ के रूट बदले, जानिए अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में

जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में चल रहे तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, 12 और 13 जुलाई को कुल 9 ट्रेनों के निर्धारित मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

Updated On 2025-06-13 12:25:00 IST

उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) पर यात्रियों को आगामी दिनों में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में चल रहे खातीपुरा फेज द्वितीय चरण (पिट लानन) कार्य के कारण रेलवे ने कई अहम बदलाव किए हैं। इन तकनीकी कार्यों के चलते हरियाणा से होकर गुजरने वाली दो ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि नौ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। यह निर्णय रेलवे परिचालन में सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

तकनीकी कार्य का कारण और प्रभाव

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि खातीपुरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य चल रहा है। इसका प्रभाव 12 और 13 जुलाई दोनों दिनों के रेल संचालन पर पड़ेगा। हालांकि, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर 13 जुलाई को ही दो विशेष रेलसेवाएं रद्द की हैं। अन्य दिनों के लिए प्रभावित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। 

रद्द की गई ट्रेनें

तकनीकी कार्य के चलते 13 जुलाई को हरियाणा से गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें हैं- गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा और गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से जयपुर और रेवाड़ी के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों और अन्य मुसाफिरों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर नवीनतम जानकारी अवश्य जांच लें।

12 जुलाई को इन ट्रेनों के मार्गों में रहेगा परिवर्तन

तकनीकी कार्य के कारण 12 जुलाई, 2025 को भुज, काठगोदाम, प्रयागराज और वाराणसी से चलने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्गों से संचालित किया जाएगा। इससे यात्रा का समय थोड़ा बढ़ सकता है और ठहराव स्टेशनों में भी बदलाव होगा।

1. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा : यह ट्रेन 12 जुलाई को भुज से प्रस्थान करेगी। यह अपनी निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

2. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा : यह ट्रेन 12 जुलाई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह अपनी निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा: यह ट्रेन जो 12 जुलाई को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी, अपनी निर्धारित मार्ग आगरा कैंट-मथुरा-अलवर-जयपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। यह रेलसेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। 

4. गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा : ये ट्रेन 12 जुलाई को वाराणसी से चलेगी। यह रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा से चलेगी। यह नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों पर रुकेगी। 

मार्ग परिवर्तित होने से 13 जुलाई को प्रभावित रहने वाली ट्रेनें

13 जुलाई, 2025 को भी तीन अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाओं के मार्ग में बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें दिल्ली, बाड़मेर और वाराणसी से चलकर विभिन्न गंतव्यों की ओर जाती हैं।

1.गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा : यह ट्रेन 13 जुलाई को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह अपनी निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2.गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा : ये ट्रेन 13 जुलाई को बाड़मेर से चलेगी। यह निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर जाएगी। परिवर्तित मार्ग में यह रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर रुकेगी।

3.गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा : ये ट्रेन 13 जुलाई को वाराणसी से चलेगी, निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की जगह परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में यह बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। 

Tags:    

Similar News