हरियाणा विधानसभा चुनाव: जोर पकड़ने लगाया प्रचार, जगदीश के लिए दीपेंद्र तो केजरीवाल मांगेंगे सतीश के लिए वोट

हरियाणा के रेवाड़ी में कोसली हलके से उम्मीदवार के पक्ष में दीपेंद्र हुड्डा तो आप के सतीश यादव के लिए अरविंद केजरीवाल वोट मांगने आएंगे।

Updated On 2024-09-17 20:18:00 IST
दीपेन्द्र हुड्डा। जगदीश यादव। अरविंद केजरीवाल। सतीश यादव। 

नरेन्द्र वत्स, रेवाड़ी: बीते सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। अहीरवाल की कई सीटों पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करने के लिए मोर्चा संभाल लिया, तो दूसरी ओर पार्टी के दिग्गज नेताओं की रैलियों का कार्यक्रम जल्द तय हो सकता है। दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 29 सितंबर को रेवाड़ी में बड़ी रैली करने के लिए आ रहे हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान 21 सितंबर को आप प्रत्याशी सतीश यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे।

चुनाव प्रचार में शह मात का शुरू हुआ खेल

विधानसभा चुनावों के प्रचार में शह और मात का खेल शुरू हो चुका है। कोसली हलके में मजबूत पकड़ रखने वाले सांसद दीपेंद्र हुड्डा 18 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव के पक्ष में कोसली जनसभा को संबोधित करेंगे। दीपेंद्र को हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में इस हलके से दो मतों से जीत मिली थी। कोसली हलके में उनके समर्थकों की संख्या काफी मानी जाती है। कांग्रेस ने इस बार कोसली हलके में मजबूत पकड़ रखने वाले जगदीश यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा है। जगदीश यादव का इस हलके में अपना मजबूत जनाधार है।

जीत के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

कांग्रेस के जनाधार को जोड़कर जगदीश यादव को काफी मजबूत स्थिति में माना जा रहा है। रामपुरा हाउस के विरोध की राजनीति करने वाले जगदीश यादव इस बार जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी अपने समर्थित प्रत्याशी अनिल डहीना की नैय्या पार लगाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा हैं, जबकि कांग्रेस के बागी मनोज कोसलिया दोनों में से किसी एक का खेल बिगाड़ने के लिए मजबूती के साथ मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के दूसरे नेता भी कोसली की धरती पर जल्द पहुंचने वाले हैं।

सतीश को केजरीवाल से बड़ी उम्मीद

रेवाड़ी हलके में कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव को इस समय काफी मजबूत स्थिति में माना जा रहा है। चिरंजीव प्रचार मैदान में प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव इस हलके में नए हैं। उन्हें हर गांव व शहर कवर करने पर पूरी ताकत लगानी पड़ रही है। भाजपा का एक खेमा अभी भी उनके साथ खुलकर मैदान में नहीं आया है। ऐसे में राव की उम्मीदें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर ज्यादा टिकी हुई हैं। सतीश यादव आम आदमी पार्टी की झाडू थामने के बाद फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। केजरीवाल के रेवाड़ी दौरे को लेकर उनका उत्साह और बढ़ गया है।

कापड़ीवास का समर्थन टर्निंग प्वाइंट

रेवाड़ी हलके में मजबूत जनाधार के स्वामी पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद अभी तक नाराज चल रहे हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं की मान-मनोव्वल अभी तक काम नहीं कर पाई है। उनके भतीजे मुकेश कापड़ीवास ने भी अभी तक समर्थन के मामले में मुंह नहीं खोला है। सूत्रों के अनुसार समर्थन मांगने के लिए प्रमुख प्रत्याशी बार-बार कापड़ीवास के द्वार पर दस्तक दे रहे हैं, परंतु अभी तक उन्होंने स्थिति साफ नहीं की है। इस हलके में कापड़ीवास का किसी भी प्रत्याशी को समर्थन टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।

Similar News