रेवाड़ी में कार को लगाई आग: 2 आरोपियों ने रंजिशन दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच  

रेवाड़ी में रंजिश के चलते दो युवकों ने प्लॉट में खड़ी कार में आग लगा दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Updated On 2024-11-06 18:27:00 IST
आग लगने के बाद जलकर राख हुई कार। 

रेवाड़ी: गांव दड़ौली में रंजिश के चलते दो युवकों ने प्लॉट में खड़ी एक कार में आग लगा दी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

रंजिश के चलते लगाई आग

थाना जाटूसाना पुलिस को दर्ज शिकायत में गांव दड़ौली निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह रात को 9 बजे ठेके का हिसाब करने के बाद घर आया था। उसने अपनी कार घर के पास ही प्लॉट में खड़ी की थी। वह खाना खाने के बाद सो गया। कुछ देर बाद पड़ोसी धर्मबीर ने उसके पास आकर बताया कि उसकी कार में आग लगी हुई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो कार जल रही थी। उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, परंतु तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।

दो लोगों पर लगाया आग लगाने का आरोप

अजय ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि गांव के ही बलजीत और पवन ने उसकी कार को आग लगाई है। दोनों उससे रंजिश रखते हैं। बलजीत ने फेसबुक पेज पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने फेसबुक पोस्ट भी पुलिस को मुहैया कराई है। जाटूसाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Similar News