रेवाड़ी अपहरण मामला: मुझे बचा लो... अंजान नंबर से चाचा को फोन आया, अपह्रत छात्रा की तलाश शुरू

Rewari Missing Case: रेवाड़ी में कॉलेज छात्रा लापता हो गई। परिजन ने सहपाठियों पर छात्रा के लापता होने का आरोप लगाया है।

Updated On 2024-11-06 13:12:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rewari Missing Case: बावल क्षेत्र के एक गांव से रेवाड़ी के कॉलेज में पढ़ने गई बीए प्रथम वर्ष की छात्रा लापता हो गई। किसी अनजान नंबर से फोन आने के बाद छात्रा के रोने की आवाज सुनाई दी। उसके बाद वह नंबर बंद हो गया। छात्रा के पिता ने उसकी तीन सहपाठियों पर उसे लापता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी।

कॉलेज जाते समय हुई लापता

पुलिस शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी रेवाड़ी के एक कॉले में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। वह 5 नवंबर को सुबह के समय रोज की तरह पढ़ने के लिए कॉलेज गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी तलाश करने के बाद भी उसकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका।

पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को लापता करने में उसकी तीन सहपाठियों का हाथ है, जिनके नाम भी शिकायत में दिए गए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद युवती की तलाश शुरू कर दी।

Also Read: टैंकर में मिली लड़की की लाश, फरीदाबाद से दिवाली के एक दिन पहले हो गई थी लापता, पिता बोले- कुछ दिनों से परेशान थी

चाचा के नंबर पर आया था फोन

लापता छात्रा के पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके चाचा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से शाम को 6:15 बजे कॉल आई थी। फोन में उसकी बेटी के रोने की आवाज आ रही थी। उसे बचाने की गुहार लगाई, लेकिन बात पूरी होती फोन कट गया। दोबारा कॉल की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने कॉल आने वाले नंबरों की पहचान कराते हुए आराेपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Similar News