रेवाड़ी में व्यक्ति का मर्डर: हत्या के बाद कूड़े के ढेर में जलाया शव,कंकाल बरामद होने से फैली सनसनी

Rewari Crime: रेवाड़ी में एक व्यक्ति की हत्या कर कूड़े के ढेर में डालकर शव जला दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

Updated On 2024-11-02 11:43:00 IST
रेवाड़ी में कूड़े के ढेर में मिला शव।

Rewari Crime: रेवाड़ी में आज यानी 2 नवंबर शनिवार को हरचंदपुर और बावल की सीमा के पास एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को कूड़े के ढेर में डालकर जला दिया गया। शव इतनी बुरी तरह जल चुका है कि वह कंकाल में तब्दील हो गया। कंकाल नजर आने के बाद आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेने के बाद उसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

कूड़े के ढेर में मिला शव

रेवाड़ी बावल के अंतिम छोर पर बसी प्रथम सोसायटी के पास कूड़ा डंप किया हुआ है। शनिवार सुबह हरचंदपुर का एक व्यक्ति अपने खेतों की ओर जा रहा था। उसे सोसायटी के पास कूड़े के ढेर में एक कंकाल दिखाई दिया। उसने सरपंच को इसकी सूचना दी।

सरपंच ने बावल थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएचओ लाजपत ने सीआईए और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुला लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी कूूड़े के जले हुए ढेर से कंकाल के आसपास साक्ष्य जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए।

Also Read: खेत में खूनी वारदात, सोनीपत में कस्सी से काटकर साथी ने कर दी मजदूर की हत्या, मालिक को किया गुमराह

हत्या का केस दर्ज 

पुलिस के अनुसार मृतक का पूरा शरीर कंकाल बना हुआ है, परंतु उसके चहरे के आसपास का हिस्सा पूरी तरह नहीं जला। चेहरे पर दाढ़ी के बाल दिखाई देने से इस बात की पुष्टि हो रही है कि कंकाल किसी पुरुष का है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेने के बाद हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसएचओ लाजपत के अनुसार व्यक्ति की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया गया है।

Similar News