मुफ्त शिक्षा के लिए सुनहरा अवसर: रेवाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें क्या है पूरा शेड्यूल और सुविधाएं।
जवाहर नवोदय विद्यालय, रेवाड़ी। फाइल फोटो
मुफ्त शिक्षा के लिए सुनहरा अवसर : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी।
विद्यालय में छात्रावास की सुविधा
रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक पूर्णत: आवासीय संस्थान है। यहां छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, वर्दी, और आवश्यक दैनिक सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। विद्यालय परिसर में लड़कों व लड़कियों के लिए पृथक छात्रावास की सुविधा है।
कौन कर सकता है आवेदन?
विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथियां सहित) होना चाहिए। आवेदन के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, विद्यार्थी व अभिभावक के हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
योग्य उम्मीदवार cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी व दिशा-निर्देश के लिए www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर भी विजिट किया जा सकता है। जिन्हें आवेदन प्रक्रिया में मदद की आवश्यकता हो, वे जवाहर नवोदय विद्यालय, नैचाना (रेवाड़ी) से सीधे संपर्क कर सकते हैं।