दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम: पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराया, लाखों की मछलियां नष्ट

जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क से मछलियां हटवाईं और करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया।

Updated On 2025-09-10 12:04:00 IST

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे के बाद मछलियां हटाते लोग। 

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। रेवाड़ी के साबन चौक फ्लाईओवर के पास एक पिकअप गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में पिकअप में भरी हुई करीब 3 लाख रुपये की मछलियां सड़क पर बिखर गईं और नष्ट हो गईं। इस घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

साबन चौक के फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा

यह पिकअप गाड़ी राजस्थान के तिजारा निवासी आस मोहम्मद की थी जो मछलियों का व्यापार करते हैं। उन्होंने यह मछलियां दिल्ली से मंगवाई थीं और इन्हें नीमराना पहुंचाना था। साबन चौक के फ्लाईओवर के पास, गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पलट गई और उसमें रखी हुई क्रेट्स (पेटियां) टूट गईं, जिससे सारी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। यह हादसा न सिर्फ एक वित्तीय नुकसान था, बल्कि इसने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को भी पूरी तरह से रोक दिया। चालक मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हाईवे पर लगा दो घंटे का जाम

पिकअप के पलटने से दिल्ली-जयपुर हाइवे का जयपुर की ओर जाने वाला हिस्सा पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। सड़क पर बिखरी मछलियों और गाड़ी के कारण वाहनों का लंबा काफिला लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत ही एक हिस्से से वाहनों को हटाना शुरू किया और यातायात को सुचारु करने की कोशिश की। जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि करीब दो घंटे तक वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बिखरी हुई मछलियों को सड़क से साफ करवाकर यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News