पानीपत में कब्र से निकाला महिला का शव: दो दिन पहले जलकर हुई थी मौत, अब हत्या का एंगल सामने आ रहा

Panipat Murder Case: पानीपत में महिला की आग में झुलसकर मौत हो गई थी। घटना के दो दिन बाद महिला की बेटी ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2024-12-15 15:29:00 IST
पानीपत में कब्र से निकाला महिला का शव।

Panipat Murder Case: पानीपत में एक महिला की आग में झुलसकर मौत हो गई। हादसा मानकर महिला के शव को दफना दिया गया। मृतका की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां की हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद आज यानी 4 दिसंबर बुधवार को महिला का शव कब्र से बाहर निकाला गया है। फिलहाल पुलिस ने महिला का शव सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मजिस्ट्रेट की देखरेख में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतका की बेटी की शिकायत के आधार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला ?
मृत महिला की पहचान 65 वर्षीय सलामती के रूप में हुई है। महिला की बेटी का नाम  सालियान  है। पुलिस को दी गई शिकायत में सालियान का कहना है कि उसकी मां पलवड़ी गांव में रहती है। सोमवार 2 दिसंबर को सालियान को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन करके बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने के बाद सालियान अपने ससुराल समालखा से पलवड़ी गांव आ गई। सालियान ने बताया कि जब वह पहुंची तो कमरे में आग लगी हुई थी। उसकी मां का आधा शरीर जला हुआ था। जमीन पर खून भी बिखरा हुआ था।

Also Read: पानीपत में युवक की हत्या, मारपीट कर सड़क किनारे फेंका, बर्थडे पार्टी की वीडियो में हुआ चौका देने वाला खुलासा

किस आधार पर हत्या की आशंका जताई ?
सालियान ने बताया कि उसकी मां को बीड़ी पीने की आदत थी। वह हार्ट की पेशेंट भी थी। परिजन को लगा कि बीड़ी पीने के दौरान उन्हे हार्ट अटैक आया होगा। कपड़ों में बीड़ी गिरने से हादसा हुआ है। अगले दिन घर की तलाशी ली गई तो जेवर, मोबाइल व पैसे गायब मिले जिसके आधार पर हत्या की आशंका जताई गई है।

बेटी का आरोप है कि सिर पर डंडा मारकर उसकी मां की हत्या की गई है। जिसके बाद कमरे में आ लगाई गई है। सूचना मिलने पर  इसराना पुलिस के प्रभारी विनोद कुमार आज यानी बुधवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्र से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read: पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या और लूट का पर्दाफाश, कोई और नहीं बहू ही निकली साजिशकर्ता

Similar News