Panchkula Police: पंचकूला में साइबर अपराधियों से मिलीभगत रखने पर ASI बर्खास्त, कमिश्नर ने दी सख्त चेतावनी
Panchkula Police:पंचकूला में साइबर अपराधियों से रिश्वत लेने के मामले में ASI को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पंचकूला में साइबर अपराधियों से रिश्वत लेने पर ASI बर्खास्त। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Panchkula Police: पंचकूला में साइबर अपराधियों के साथ मिलीभगत रखने पर ASI को बर्खास्त कर दिया गया है। ASI पर आरोप है कि उसने गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों से अवैध कॉल सेंटर को चलाने के नाम उनसे पैसे लेता था। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो ASI दोषी पाया गया, जिसके बाद पंचकूला पुलिस कमिश्नर कहने पर आगे की कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, बर्खास्त किए गए ASI की पहचान सतीश कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी ASI जींद में तैनात था। दोष साबित हो जाने के बाद पंचकूला के पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के कहने पर SP कुलदीप सिंह ने उसे नौकरी से निकाल दिया। SP कुलदीप सिंह ने मामले को लेकर कहा कि सतीश कुमार ने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
क्या है पूरा मामला ?
कमिश्नर शिबास कविराज का कहना है कि इसी साल 20 अगस्त की रात को 3 फेक कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश किया गया था। मामले के बारे में पता लगने ही पुलिस मौके पर पहुंची और IT पार्क में छापेमारी करके 85 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कॉल सेंटर के मालिक और कर्मचारी भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अमेरिका और यूरोप के नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इस मामले में 3 कॉल सेंटरों के 10 मालिकों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 अब भी फरार चल रहे हैं।
डिजिटल उपकरण और कैश जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण और कैश जब्त किया था। पुलिस ने एक कॉल सेंटर से 85 लैपटॉप, 62 मोबाइल फोन और 8 लाख 40 हजार रुपए कैश, दूसरे से 62 लैपटॉप, 60 मोबाइल फोन और 73 हजार 176 रुपए कैश और तीसरे कॉल सेंटर से 18 मोबाइल फोन, 21 CPU, एक लैपटॉप और 3 लाख 20 हजार रुपए कैश बरामद किए थे।
पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस ने जब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने ASI सतीश कुमार के लिए बताया कि वह उन्हें अवैध कॉल सेंटर चलाने के नाम पर पैसे देते थे। दोष साबित होने पर ASI के खिलाफ IT एक्ट BNS, टेलीकम्युनिकेशन एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था, अब जींद के SP कुलदीप सिंह ने ASI सतीश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज का कहना है कि हाईकोर्ट से जमानत के बाद दोषी सतीश को जांच में शामिल किया। पूछताछ के दौरान सतीश ने एक दूसरे कर्मी सिद्धार्थ का नाम भी बताया है, अब पुलिस सिद्धार्थ से भी पूछताछ करेगी। हालांकि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
कमिश्नर ने दी चेतावनी
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने वीडियो जारी करके गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि, कंपनियों के मालिकों को छोड़ दिया गया, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी मालिक को छोड़ नहीं गया है। जिन लोगों ने इंटरनेट पर झूठी खबरें फैलाई है, उनकी भी पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा जो भी साइबर अपराध या रिश्वत के मामले में पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।