Car Accident: पंचकूला में स्कूली बच्चों से भरी कार पर पेड़ गिरने से 6 घायल, DC ने दिए सख्त निर्देश
Panchkula Car Accident: पंचकूला में कार पर पेड़ गिरने से 6 स्कूली स्टूडेंट घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए DC ने लोगों को निर्देश दिए हैं।
पंचकूला में कार पर गिरा पेड़।
Panchkula Car Accident: हरियाणा में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई हादसे भी सामने आ रहे हैं। बीते दिन हिसार में मकान की छत गिरने से माता-पिता समेत 3 मासूम मलबे में दब गए थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इसी तरह के दर्दनाक हादसे प्रदेश के दूसरे शहरों से भी सामने आए हैं। पंचकूला में लगातार भारी बारिश हो रही है, ऐसे में मोरनी इलाके में भारी बारिश के कारण घग्गर नदी उफान पर है।
बताया जा रहा है कि नदी में पानी का स्तर 1000 क्यूसेक बढ़कर 10,000 क्यूसेक तक पहुंच गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए DC मोनिका गुप्ता ने शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने माता-पिता, बच्चों और टीचरों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी बरतने के लिए कहा है।
कार में सवार थे 6 स्टूडेंट
पंचकूला में बारिश के दौरान सुबह करीब 11 बजे प्राइवेट स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों से भरी कार पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। हादसे के समय कार में 6 स्टूडेंट सवार थे। सभी बच्चे घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी बच्चों को गाड़ी से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
घायल बच्चों के पिता ने क्या बताया?
बच्चों के पिता ने हादसे की जानकारी दी। हादसा पंचकूला के सेक्टर 4 का बताया जा रहा है। आनंद अत्री ने बताया कि वह अपने बच्चों को सेक्टर 4 में सतलुज पब्लिक स्कूल छोड़ने आए थे। उस दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार में आनंद अत्री के दो बच्चे समेत उनके भाई अनूप अत्री के दो बच्चे और उनकी बहन के दो बच्चे सवार थे।
DC मोनिका गुप्ता ने दिए निर्देश
वहीं घग्गर नदी का बढ़ता जलस्तर विकराल रूप धारण करता जा रहा है। ऐसे में DC मोनिका गुप्ता ने अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को कहा कि नदी के आसपास एरिया में नाके लगाने चाहिए। उन्होंने आमजन को नदी के पास जाने से मना किया है। पंचकूला ट्रैफिक DCP मनप्रीत सिंह सूदन ने लोगों से अलर्ट रहने और सिर्फ बताए गए रास्तों पर सफर करने के लिए कहा है। DCP ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।