गैंगवार पर NIA का बड़ा अलर्ट: हरियाणा में लॉरेंस-बराड़ का नया सिंडिकेट बना खतरा, शराब कारोबार में एंट्री की कोशिश

खुफिया एजेंसियों के अनुसार ये गैंगस्टर हरियाणा के profitable शराब कारोबार में घुसपैठ करना चाहते हैं। इसके लिए वे शराब कारोबारियों को धमकी देकर फिरौती की मांग कर रहे हैं। हाल ही में रोहतक, हिसार और महम जैसी जगहों पर शराब ठेकों पर फायरिंग और धमकी भरे पर्चे फेंकने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जो इस खतरे की पुष्टि करती हैं।

Updated On 2025-06-20 11:13:00 IST

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हरियाणा में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं और गैंगस्टरों की सक्रियता को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट की मुख्य वजह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ द्वारा एक नया सिंडिकेट तैयार करना बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये कुख्यात गैंगस्टर अब हरियाणा के lucrative शराब कारोबार में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वे शराब कारोबारियों को धमकी देकर फिरौती की मांग कर रहे हैं। हाल ही में राज्य में कई ऐसी वारदातें सामने आई हैं, जिनसे इस इनपुट की पुष्टि हुई है।

NIA के इस अलर्ट के बाद हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर नकेल कसने की विस्तृत योजना बनानी शुरू कर दी है। राज्य में बढ़ती रंगदारी, खुलेआम फायरिंग और धमकियों की घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जिस पर सरकार और सुरक्षा एजेंसियां गंभीर हो गई हैं।

ये है लॉरेंस-गोल्डी का नया सिंडिकेट

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच पहले से चली आ रही दरार के बाद अब दोनों ने अपने-अपने नए सिंडिकेट बना लिए हैं। गोल्डी बराड़ ने अजरबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर काम शुरू किया है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर टोनी राणा (उर्फ सूर्य प्रताप) के साथ हाथ मिला लिया है। टोनी राणा हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है।

खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि टोनी अमेरिका से बिश्नोई के नाम पर रंगदारी वसूलने के लिए फोन करता है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए पहले से ही सिरदर्द बने इन गैंगस्टरों के नए सिंडिकेट से खुफिया एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। NIA ने इस संबंध में हरियाणा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को विशेष अलर्ट भेजा है। इस नए गठजोड़ के कारण राज्य में गैंगवार की आशंका और भी बढ़ गई है।

हरियाणा में अलर्ट की प्रमुख वजहें

NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा में बढ़ते खतरे के पीछे कई प्रमुख वजहें बताई हैं :

1. गैंगस्टरों में वर्चस्व को लेकर गैंगवार : गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के अलग होने के बाद, दोनों गैंग के लीडर्स ने हरियाणा में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इससे राज्य में गैंगवार की आशंका काफी बढ़ गई है। केंद्रीय और स्थानीय खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं, जिसके बाद पुलिस सहित सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

2. शराब कारोबार में गैंगस्टरों की घुसपैठ : हरियाणा में इन दिनों नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब के ठेकों की नीलामी की जा रही है। ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दोनों ही इस lucrative कारोबार में घुसपैठ करना चाहते हैं। कई शराब कारोबारियों को गैंगस्टर धमकी भरे फोन कर रहे हैं और पार्टनरशिप के लिए दबाव बना रहे हैं। यह एक बड़ा कारण है कि राज्य में क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है।

3. रंगदारी का नया बाजार : खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि हरियाणा में रंगदारी का एक नया और खतरनाक बाजार गर्म हो रहा है। पिछले दस दिनों में कारोबारियों से रंगदारी मांगने, खुलेआम फायरिंग करने और धमकी देने की कई वारदातें सामने आई हैं। यह दिखाता है कि गैंगस्टर अब बेखौफ होकर अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

4. स्थानीय युवाओं के जुड़ने का डर : हरियाणा सरकार को इस बात का भी डर है कि इन दोनों गैंगस्टरों के नए सिंडिकेट से स्थानीय युवा जुड़ सकते हैं। हाल ही में ऐसी कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें इन गैंगस्टरों ने हरियाणा के युवाओं का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी कई बड़ी वारदातों में हरियाणा के युवाओं को शामिल कर गैंगस्टरों ने घटनाओं को अंजाम दिया है। यह राज्य के सामाजिक ताने-बाने के लिए भी एक गंभीर खतरा है।

5. 300 शराब ठेकों की नीलामी रुकी : हरियाणा में नई एक्साइज पॉलिसी लागू हो चुकी है, लेकिन प्रदेशभर के 12 जिलों के लगभग 300 शराब के ठेके अभी भी बिना बिके रह गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा यमुनानगर के 90 ठेके शामिल हैं, जो हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा बार-बार बोली का विकल्प देने के बावजूद नहीं बिके हैं। ऐसे में अब आबकारी विभाग के राजस्व पर असर पड़ना तय है, और यह गैंगस्टरों की सक्रियता से भी जुड़ा हो सकता है, क्योंकि वे कारोबारियों को ठेके लेने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

STF की तैयारी

NIA के अलर्ट के बाद हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

• गैंगस्टरों की जिलावार लिस्ट: STF ने सभी जिलों में रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टरों और उनके गुर्गों की जिलावार सूची तैयार कर उनकी ट्रैकिंग शुरू कर दी है। यह कदम उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में मदद करेगा।

• जिलों की सभी यूनिट्स को अलर्ट: एसटीएफ ने जिलों में अपनी सभी यूनिट्स को सक्रिय कर दिया है। खुफिया विभाग, साइबर पुलिस और विभाग के गुप्तचरों को बदमाशों के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड और उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी गई है। बदमाशों की मूवमेंट पता चलते ही तुरंत गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।

• CM सैनी ने STF की मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दो दिन पहले हुई गृह विभाग की मीटिंग में स्पष्ट किया है कि गंभीर मामलों की नियमित और सख्त निगरानी उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्टेट टास्क फोर्स (एसटीएफ) को और अधिक मैनपावर और संसाधन प्रदान करने के निर्देश दिए हैं ताकि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके और कोई भी गैंगस्टर या अपराधी कानून से बच न सके।

हाल की कुछ बड़ी वारदातें

पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में गैंगस्टरों द्वारा अंजाम दी गई कुछ प्रमुख वारदातें इस प्रकार हैं:

• रोहतक: ठेके पर फायरिंग कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट 26 मई को रोहतक के गांव भालौठ में शराब ठेके पर कुछ बदमाशों ने 13 राउंड फायरिंग की और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। बदमाश ने धमकी दी कि यहां किसी ने ठेका लेने के लिए फॉर्म भरा तो इतनी गोलियां मारेंगे कि समझ नहीं आएगा।

• 27 मई को हिसार में गोविंदपुरी रोड पर बंबीहा गैंग के गुर्गों ने शराब ठेके के अंदर पर्चियां डाल 12 राउंड फायरिंग की। यह गैंगस्टरों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाती है। यह फायरिंग बंबीहा के नाम पर की गई।

• महम: ठेके पर पर्चा चस्पा कर धमकी 19-20 मई की रात को महम में बस स्टैंड के बाहर शराब ठेके पर भी फायरिंग कर बदमाशों ने धमकी दी। ठेके पर चस्पा पर्चे में लिखा था कि यहां किसी भी ठेके का आवेदन करने पर अच्छा नहीं होगा, अगर किसी ने फॉर्म भरा तो अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा।

• तलवंडी राणा में पर्ची फेंककर 5 लाख रुपये मांगे, 25 मई की रात 8.30 बजे गांव स्थित शराब ठेके पर बाइक सवार तीन लोगों ने फायरिंग कर पर्ची फेंकी, जिसमें ठेकेदार से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।

ये घटनाएं स्पष्ट रूप से दिखाती हैं कि हरियाणा में गैंगस्टर खुलेआम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें रोकने के लिए तत्काल और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। NIA और STF की सक्रियता से उम्मीद है कि इन गैंगस्टरों पर जल्द ही नकेल कसी जा सकेगी और राज्य में कानून व्यवस्था बहाल होगी। 

Tags:    

Similar News