सीएम सैनी ने चंडी मंदिर में टेका माथा, प्रदेश की खुशहाली के लिए किया हवन

CM Saini Visit Chandi Mata Temple: सीएम सैनी ने आज पंचकूला पहुंचकर चंडी माता मंदिर में पूजा की है। ऐसे में उनकी सुरक्षा प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए।

Updated On 2025-04-01 13:47:00 IST
मुख्मंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडी मंदिर पूजा की।

CM Saini Visit Chandi Mata Temple: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी 1 अप्रैल मंगलवार को नवरात्र के तीसरे दिन पंचकूला के चंडी माता मंदिर का दौरा किया। इस मौके पर सीएम सैनी के साथ विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया समेत स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। ऐसे में सीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

सीएम सैनी ने मंदिर में किया हवन

सीएम सैनी ने मंदिर में हवन यज्ञ किया और मां चंडी के चरणों में माथा टेका। मंदिर में पूजा- अर्चना करके प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। इससे पहले भी यानी नवरात्री के दूसरे दिन सीएम सैनी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ माता मनसा देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। यह मंदिर द्वापरयुग से जुड़ा हुआ माना जाता है, जहां पांडवों ने देवी की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने भी इस मंदिर का दौरा किया था।

Also Read: केमिकल युक्त पानी पर सीएम सैनी का एक्शन, अधिकारियों को दिए STP रिपेयरिंग के आदेश

चंडीगढ़-कालका रोड पर स्थित है मंदिर

पंचकूला का चंडी माता का मंदिर चंडीगढ़-कालका रोड पर है। इस मंदिर का नाम से चंडीगढ़ शहर का नाम पड़ा था। चंडी मंदिर आर्मी स्टेशन के पास है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विशेष महत्व होता है। देवी भागवत पुराण में कहा गया है कि मां चंद्रघंटा का स्वरूप शांत, सौम्य और भक्तों को सुख-समृद्धि देता है।

Also Read: सीएम सैनी आज राजस्थान दौरे पर, होली स्नेह मिलन समारोह में करेंगे शिरकत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Similar News