CET: हरियाणा में ग्रुप-C के लिए 13 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, आज फीस जमा कराने की आखिरी तारीख, नेगेटिव मार्किंग नहीं
परीक्षा 12वीं स्तर की होगी और OMR शीट पर ली जाएगी। यदि किसी प्रश्न का उत्तर खाली छोड़ा जाता है तो 1 नंबर कटेगा। सामान्य वर्ग के लिए 50% और आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप-C के पदों के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। 14 जून 2025 की अंतिम तारीख तक 13 लाख से अधिक युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया, जो एक बड़ी संख्या है। हालांकि, इनमें से करीब 12 लाख अभ्यर्थी ही अपने दस्तावेज सफलतापूर्वक जमा करा पाए हैं।
आज फीस जमा कराने की आखिरी तारीख है, जिसके बाद आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन का सही आंकड़ा जारी किए जाने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को देखते हुए, HSSC अब परीक्षा के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है, जिसके लिए कई शिफ्टों में एग्जाम लेने की योजना बनाई जा रही है।
HSSC की 5-6 शिफ्टों में एग्जाम की तैयारी
हरियाणा के मुख्य सचिव जल्द ही सभी जिलों के उपायुक्तों (DCs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस बैठक में पहले से तय परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने और CET के सफल आयोजन में जिला प्रशासन की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे। आयोग की योजना के अनुसार एक शिफ्ट में करीब 3.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। इस हिसाब से यह पेपर चार शिफ्टों में लिया जा सकता है। वहीं, अगर एक शिफ्ट में तीन लाख अभ्यर्थियों का प्रावधान किया जाता है तो यह परीक्षा पांच या छह शिफ्टों में आयोजित की जा सकती है। यह इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करने की HSSC की तैयारियों को दर्शाता है।
CET एग्जाम पैटर्न, ये है खास
CET परीक्षा का पैटर्न उम्मीदवारों के लिए जानना बेहद जरूरी है। हरियाणा CET का पेपर सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं के स्तर का होगा। हिंदी और अंग्रेजी विषयों का स्तर मैट्रिक यानी 10वीं के लेवल का होगा। परीक्षा OMR शीट पर होगी, जो HSSC द्वारा एग्जाम सेंटर में उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सही विकल्प चुनकर गोले भरने होंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित नहीं होगी। CET का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। पेपर में कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल के चार विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सही जवाब OMR शीट पर गोले को काला करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अगर कोई युवा किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता है तो उसे 5वें गोले पर निशान लगाना अनिवार्य होगा। यदि किसी सवाल का उत्तर खाली छोड़ा जाता है और 5वें गोले पर निशान नहीं लगाया जाता तो उस सवाल के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा। यह नियम उम्मीदवारों को सभी सवालों को ध्यान से देखने के लिए प्रोत्साहित करेगा, CET पेपर के लिए कुल 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा और हर सवाल 1 नंबर का होगा। एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद उसे बदला नहीं जाएगा। क्वालीफाई के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50% नंबर लाने होंगे, जबकि SC, ST और OBC श्रेणियों के उम्मीदवारों को 40% नंबर लाना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन के बाद HSSC की आगे की तैयारी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब आगे की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है। आयोग ने कहा कि जितने भी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र तय करेगा। हालांकि, प्रदेश के सभी जिलों में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र पहले से तैयार किए गए हैं, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर इनकी संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी सभी जिलों के उपायुक्तों (DCs) और पुलिस अधीक्षकों (SPs) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में एग्जाम सेंटर के साथ-साथ परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहन चर्चा होगी। सुरक्षा को देखते हुए, जहां तक संभव होगा, उन जिलों में धारा 144 भी लागू की जा सकती है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके और परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।