हरियाणा CET परीक्षा: कठिन GK और गणित से परीक्षार्थी परेशान, 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट एक महीने में आएगा

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही आंसर-की जारी होगी और एक महीने के भीतर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

Updated On 2025-07-27 18:16:00 IST

परीक्षा देने के लिए बस में सवार होते अभ्यर्थी। 

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की आखिरी शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है और परीक्षार्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अधिकांश अभ्यर्थियों ने जहां पेपर को ओवरऑल आसान बताया, वहीं हरियाणा GK और गणित के प्रश्नों ने उन्हें काफी परेशान किया। यह परीक्षा दो दिन तक चली, जिसमें लगभग 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि जल्द ही आंसर की और एक महीने के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। CET परीक्षा से जुड़े कई बड़े अपडेट्स सामने आए हैं, जिनमें नकल के मामले, प्रशासनिक अव्यवस्था और मानवीय सहायता की घटनाएं शामिल हैं।

नकल और धोखाधड़ी के मामले

CET परीक्षा के दौरान कई जगहों से धोखाधड़ी और नकल के मामले सामने आए, जिसने परीक्षा की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

• दोस्त की जगह पेपर देते युवक गिरफ्तार : कैथल के सनशाइन पब्लिक स्कूल में एक युवक को अपने दोस्त की जगह पेपर देते हुए पकड़ा गया। यह युवक जींद का रहने वाला था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

• पंचायत सेक्रेटरी हिरासत में : सिरसा में एक पंचायत सेक्रेटरी को पेपर देते हुए हिरासत में लिया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह अपना पेपर दे रहा था या किसी दूसरे का।

• जुड़वां अभ्यर्थियों पर संदेह : फतेहाबाद के जुड़वां भाई-बहनों को उनके रोल नंबर पर एक जैसी फोटो होने के कारण पुलिस निगरानी में पेपर देने दिया गया। पेपर खत्म होने के बाद उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया।

प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्था

परीक्षा केंद्रों पर कई जगह प्रशासनिक अव्यवस्था भी देखने को मिली, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी हुई।

• महिलाओं के दुपट्टे और मंगलसूत्र उतरवाए: रोहतक और सोनीपत के परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं के दुपट्टे और मंगलसूत्र उतरवाए गए, जबकि HSSC ने इन पर छूट दे रखी थी। रोहतक के DC धर्मेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप कर यह समस्या सुलझाई।

• पुलिसकर्मी की बहस : सिरसा के एक परीक्षा केंद्र पर एक सिविल वर्दी में पुलिसकर्मी अपनी बेटी की एंट्री के लिए बहस करने लगा, जबकि उसकी बेटी का सेंटर कहीं और था।

• प्लास्टर और गहनों की चेकिंग : रेवाड़ी में नकल रोकने के लिए एक परीक्षार्थी के फ्रैक्चर हुए हाथ का प्लास्टर उतरवाकर तलाशी ली गई। महिलाओं के कुंडल और चूड़ियां भी उतरवाई गईं।

मानवीय सहायता और प्रेरणादायक सीन

जहां परीक्षा के दौरान मुश्किलें आईं, वहीं कुछ मानवीय और प्रेरणादायक तस्वीरें भी सामने आईं।

• महिला सिपाही ने संभाला बच्चा : सोनीपत में एक परीक्षा केंद्र के बाहर, जब एक मां परीक्षा देने गई, तो उसका बच्चा रोने लगा। मौके पर मौजूद एक महिला सिपाही ने उसे गोद में उठाकर चुप कराया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

• 3 फुट के अभिषेक ने दिया एग्जाम : हिसार के एक कॉलेज में 3 फुट के अभिषेक गुप्ता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी, जो अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।

• गर्भवती और नवजात शिशु की मां : करनाल में गर्भवती महिला और फरीदाबाद में एक दंपती अपने 2 महीने के बच्चे के साथ परीक्षा देने पहुंचे। फतेहाबाद में एक महिला के लिए रोडवेज ने अलग से बस चलाई।

• दिव्यांग अभ्यर्थी को सरकारी गाड़ी : गांव रूपावास की रहने वाली एक दिव्यांग महिला अभ्यर्थी सुमित्रा को सरकारी गाड़ी से उसके घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया, जिससे वह समय पर परीक्षा में भाग ले सकी।

हरियाणा CET परीक्षा में कई सकारात्मक और नकारात्मक पहलू सामने आए हैं। एक तरफ जहां युवाओं में सरकारी नौकरी पाने का जुनून दिखा तो वहीं दूसरी ओर नकल और प्रशासनिक अव्यवस्था ने परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। अब सभी की निगाहें HSSC के चेयरमैन के वादे पर टिकी हैं कि जल्द ही रिजल्ट घोषित होगा।

Tags:    

Similar News