हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी: जानें कितनी मिलेगी सैलरी, अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं
प्रतिष्ठित पद के लिए योग्यता में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य थी। चयन प्रक्रिया स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू पर आधारित थी। HPSC की इस त्वरित कार्रवाई से हरियाणा में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नियुक्तियों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट जारी।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के तहत फिजिकल एजुकेशन विषय का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 6 अक्टूबर तक इन पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए थे और इंटरव्यू के अगले ही दिन परिणाम जारी करके तेज भर्ती प्रक्रिया का संकेत दिया है। यह परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
126 पदों पर भर्ती, 89 का परिणाम
HPSC ने फिजिकल एजुकेशन विषय के 126 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त 2024 को शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 थी। कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों में से आयोग ने 89 पदों का परीक्षा परिणाम फिलहाल जारी किया है।
रिक्त रखे गए पद
परिणाम जारी करते समय कुछ पदों को रिक्त रखा गया है।
• कोर्ट केस : कानूनी विवादों के चलते 4 पदों को अभी खाली रखा गया है।
• तथ्यों की अस्पष्टता : विभाग की ओर से कुछ आवश्यक तथ्य स्पष्ट नहीं किए जाने के कारण 1 पद रिक्त है।
परिणाम जारी करने के दौरान यह बात भी सामने आई है कि आरक्षित वर्ग के दो उम्मीदवारों ने सामान्य (General) कैटेगरी के तहत अपनी जगह बनाई है, जो पारदर्शिता और योग्यता पर आधारित चयन प्रक्रिया को दर्शाता है।
आवश्यक योग्यता और वेतनमान
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कड़ी योग्यता मानक (Eligibility Criteria) निर्धारित किए गए थे।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
• उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
• अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना भी अनिवार्य है।
• उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा और वेतन
• इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई थी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
• चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा, जिसकी सैलरी 57,700 रुपए से लेकर 1 लाख 82 हज़ार 400 रुपए तक होगी।
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन प्रतिष्ठित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एक बहु-चरणीय प्रक्रिया (Multi-stage process) के आधार पर किया गया।
1. स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test): प्रारंभिक चरण में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को छांटने के लिए यह टेस्ट आयोजित किया गया।
2. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट (Subject Knowledge Test): विषय की गहराई और विशेषज्ञता जांचने के लिए यह मुख्य परीक्षा ली गई।
3. इंटरव्यू (Interview): अंतिम चरण में उम्मीदवारों की योग्यता, ज्ञान और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया गया, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है।
नई नियुक्तियों का रास्ता खुला
HPSC द्वारा परिणाम जारी किए जाने से राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई नियुक्तियों का रास्ता खुल गया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम और आगे की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।