Double suicide case in Panchkula: पैसे न देने से खफा बेटी ने किया सुसाइड, आहत पिता ने भी लगाया फंदा

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पहले 18 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की और इसके कुछ घंटों बाद सदमे में उसके पिता ने भी सुसाइड कर लिया।

Updated On 2025-09-09 20:14:00 IST

पंचकूला में सुसाइड करने वाले बाप व बेटी के फाइल फोटो।

Double suicide case in Panchkula : पंचकूला सेक्टर-17 स्थित राजीव कॉलोनी निवासी हवा सिंह का परिवार बीती रात अचानक संकट में आ गया। हवा सिंह की 18 वर्षीय बेटी पूजा का अपने पिता से पैसों को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि पूजा ने खर्चे के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर पूजा अपने कमरे में चली गई और वहां पंखे से लटककर फंदा लगा लिया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो परिवार ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसे सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने स्टेडियम में जाकर लगाया फंदा

बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता हवा सिंह पूरी तरह टूट गए। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बेटी को मृत घोषित करने के बाद वे घर लौटे, लेकिन कुछ ही देर में अचानक गायब हो गए। परिवार ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुछ घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक शव पेड़ से लटका हुआ है। जांच में वह शव हवा सिंह का निकला। पुलिस ने परिवार को मौके पर बुलाकर पहचान कराई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

बाप और बेटी में विवाद बना जानलेवा

मृतक के बेटे विनय ने बताया कि पिता और बहन के बीच अक्सर झगड़ा होता था। परिवार के लोग उन्हें समझाने की कोशिश करते थे, लेकिन विवाद थमता नहीं था। सोमवार को झगड़ा कुछ ज्यादा बढ़ गया था। पिता ने बहन को डांट दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने सुसाइड कर लिया। विनय के मुताबिक, बहन की मौत के बाद पिता ने खुद को जिम्मेदार माना और गहरी निराशा में आकर आत्महत्या कर ली। बेटे ने पुलिस को साफ कहा कि इस घटना के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराया जाए।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपे

सेक्टर-21 चौकी इंचार्ज दीदार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू कलह और आर्थिक तंगी का प्रतीत होता है। परिजनों के अनुसार, युवती बार-बार खर्चे के लिए पैसे मांग रही थी लेकिन पिता ने आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण मना कर दिया और डांट दिया। इससे आहत होकर उसने फंदा लगाया। बेटी की मौत के बाद दुखी पिता ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News