Murder in Palwal: पलवल में जहर देकर महिला की हत्या, पति समेत 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
Murder in Palwal:पलवल में महिला की जहर देकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलवल में महिला की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Murder in Palwal: पलवल से एक महिला की जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ससुरालवालों ने महिला को पहले शारीरिक और मानसिक तौर से प्रताड़ित किया, फिर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में महिला का पति भी शामिल है। पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामला पलवल शहर के हथीन उपमंडल के पूठली गांव का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान 30 साल की पूजा के तौर पर हुई है। हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि फरीदाबाद के मंझावली गांव के रहने वाले मृतका के भाई टिंकू ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
टिंकू ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी साल 2014 में पूठली गांव के रहने वाले प्रेमचंद से कराई थी। टिंकू के मुताबिक शादी के 2 साल बाद से पूजा को उसके ससुराल वाले लगातार परेशान करते थे। टिंकू ने पति प्रेमचंद, सास धर्मवती, ननद साधना, जेठ टिंकू, जेठानी सुदेश, देवर राकेश और देवरानी रासी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तीन बार हुई थी पंचायत
टिंकू का आरोप है कि ससुरालवालों ने पूजा के साथ मारपीट करके उसका हाथ तोड़ने और सिर फोड़ने की कोशिश की थी। मृतका के परिजन का कहना है कि उन्होंने इस मामले में बल्लभगढ़ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसे लेकर 3 बार पंचायत भी हुई, इसके बावजूद आरोपी माने नहीं और पूजा के साथ दुर्व्यवहार जारी रहा।
जहर देने के बाद पति ने दबाया गला
टिंकू ने बताया कि 6 सितंबर को पूजा को जहर दिया गया और उसके पति प्रेमचंद ने उसकी गर्दन दबाई, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई। पूजा को तुंरत पलवल के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नलहड़ (नूंह मेडिकल कॉलेज) में रेफर कर दिया गया। मामले के बारे में पता लगते ही मृतका के परिजन अस्पताल पहुंच गए। टिंकू ने बताया कि कुछ समय बाद पूजा होश में आई और उसने पुलिस बुलाने के लिए कहा।
लेकिन आरोपी पति ने इसका विरोध किया और मृतका की मां के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। लेकिन पूजा की हालत बिगड़ती गई, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, आरोप तय हो जाने पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।