स्पोर्ट्स मीट: पलवल में 2500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, 17 को दलीप राणा और गीता फोगाट करेंगे शुभारंभ
हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 140 स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे उद्घाटन। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दलीप सिंह राणा और अर्जुन अवॉर्डी गीता फोगाट मौजूद रहकर खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे।
हरियाणा के पलवल जिले में खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिलने जा रहा है। हुड्डा सेक्टर-दो स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 17 से 19 नवंबर तक तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन होगा। इस खेल महाकुंभ में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लगभग 140 स्कूलों से 2500 से अधिक विद्यार्थी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खेल राज्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, दिग्गज खिलाड़ी करेंगे सम्मान
इस महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे। यह आयोजन न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि इसे हरियाणा और यूपी के स्कूलों के बीच खेल भावना को मजबूत करने के मंच के तौर पर देखा जा रहा है।
समापन समारोह भी बेहद खास होगा, जहां देश के जाने-माने दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दलीप सिंह राणा, अर्जुन अवॉर्डी गीता फोगाट और खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राम मेहर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। ये सभी खिलाड़ी युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे।
खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का विकास
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने इस मीट के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को विकसित करना है। संस्थापक महोदय ने जोर देकर कहा कि छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक करना और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना स्कूल के शैक्षिक दर्शन का एक अहम हिस्सा है। यह मीट युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करेगी जहां वे अपने कौशल को तराश सकें।
हरियाणा और यूपी के छात्रों के पास सुनहरा अवसर
एकेडमिक डायरेक्टर संतुष्टि थापर ने बताया कि यह स्पोर्ट्स मीट आसपास के क्षेत्रों के हजारों छात्रों को अपना खेल कौशल दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के कई जिलों—जैसे पलवल, फरीदाबाद, नूंह, सोनीपत, झज्जर, और गुरुग्राम—के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मथुरा जिले के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। संतुष्टि थापर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस क्षेत्र के कई उभरते हुए सितारे निकट भविष्य में ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कई विधाओं में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
स्कूल के प्रबंधक चेतन भारद्वाज ने खेल विधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर बताया कि तीन दिवसीय इस मीट में विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिस्पर्धा होगी, जिनमें शामिल हैं-
• खो-खो
• योगा
• कबड्डी
• तैराकी (Swimming)
• वॉलीबॉल
• एथलेटिक्स
• ताइक्वांडो
• लंबी कूद (Long Jump)
सर्वाधिक अंकों के लिए एसपीएसआई कप पर रहेगी नजर
इस पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण 'एसपीएसआई कप' होगा। यह प्रतिष्ठित कप उस स्कूल को प्रदान किया जाएगा जो प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित करेगा। प्रबंधक चेतन भारद्वाज ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता छाबड़ी, उनकी प्रबंधन टीम और समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यह इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट न केवल खिलाड़ियों के लिए एक परीक्षा है, बल्कि यह पलवल क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।