हरियाणा में आग का तांडव: पलवल में 3 कारें जलीं, रोहतक में टक्कर के बाद कार ब्लास्ट, एक की मौत

रोहतक में तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय टकरा गई, जिससे कार में लगी सीएनजी के कारण ब्लास्ट हो गया और कार धू-धू कर जल उठी। ट्रैक्टर चालक ने हिम्मत दिखाकर कार सवार मोतीराम को आग के बीच से बाहर निकाला।

Updated On 2025-10-13 13:20:00 IST

रोहतक में हादसे के बाद जलती कार। 

हरियाणा में आग और भीषण सड़क हादसे की दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। पलवल की कार वर्कर्स मार्केट में रविवार रात लगी आग ने मरम्मत के लिए खड़ी तीन कारों और लाखों के सामान को जला दिया। वहीं, रोहतक के कबूलपुर रोड पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकराने के बाद आग का गोला बन गई, जिसमें झज्जर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं में फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भीषण अग्निकांड में लाखों का सामान राख

पलवल जिले के नेशनल हाईवे-19 पर स्थित कार वर्कर्स मार्केट में बीती रात हुई आग की घटना ने बड़ा नुकसान पहुंचाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

काशीपुर गांव के पवन अलावलपुर चौक के पास कारों की मरम्मत का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को तीन कारें मरम्मत के लिए उनकी दुकान पर आई थीं, जिन्हें अंदर खड़ा करके वह घर चले गए थे। देर रात आग लगने की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने पूरी दुकान और अंदर खड़ी तीनों कारों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दुकान में रखा कीमती सामान और गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत

आग के विकराल रूप को देखते हुए तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। शुरुआत में एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू न पाते देख दो और गाड़ियां बुलाई गईं। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन दुकान बंद होने के कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हाईवे पर संभावित बड़े हादसे को टालने के लिए पुलिस ने भीड़ को आग से दूर रखा, क्योंकि जली हुई गाड़ियों में पेट्रोल भी मौजूद था।

रोहतक में कार-ट्रैक्टर टक्कर के बाद धमाका

रोहतक के बालंद गांव के पास कबूलपुर रोड पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान झज्जर जिले के अकेड़ी मदनपुर गांव निवासी मोतीराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मोतीराम अपनी कार से जा रहे थे, तभी उन्होंने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की। यह ओवरटेक प्रयास घातक साबित हुआ और उनकी कार ट्रैक्टर से जोरदार तरीके से टकरा गई।

ब्लास्ट के बाद कार बनी आग का गोला

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में लगी सीएनजी (CNG) के कारण उसमें आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी, साथ ही एक ब्लास्ट भी हुआ। मोतीराम टक्कर से बेसुध हो गए और कार के अंदर ही फंस गए। इस बीच, ट्रैक्टर ड्राइवर ने बहादुरी दिखाते हुए आग के बीच से मोतीराम को किसी तरह बाहर निकाला और पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

कार सवार की जान नहीं बच सकी

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया। शिवाजी कॉलोनी थाने के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News