Road Accident: पलवल में कैंटर-ट्रक के बीच टक्कर से ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Palwal Road Accident: पलवल में कैंटर और ट्रक के बीच टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-09-08 14:57:00 IST

करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Palwal Road Accident: पलवल में आज सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादासा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं घायल को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पलवल के नेशनल हाईवे 19 पर बामणीखेड़ा का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान बदायूं के रहने वाले 25 साल के आयशर कैंटर चालक रजनीश और अटोहा गांव के रहने वाले चरण सिंह चौहान के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के पास एक ट्रक हाईवे पर खड़ा हुआ था। उस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा कैंटर ट्रक से टकरा गया। हादसे के वक्त कैंटर में चालक, उसका साथी और चरण सिंह चौहान सवार थे।

चालक का साथी हुआ घायल
बताया जा रहा है कि चरण सिंह कोसीकलां से पलवल लौट रहे थे। उस दौरान कैंटर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चरण सिंह चौहान और चालक रजनीश की मौत हो गई। हादसे में रजनीश का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पलवल नागरिक अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस का कहना है कि संभावना है कि सफर के दौरान कैंटर चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। सब-इंस्पेक्टर टेक सिंह का कहना है कि मृतक चरण सिंह चौहान सिंचाई विभाग से डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त थे। चरण सिंह कोसीकलां से पलवल लौट रहे थे उस दौरान यह हादसा हो गया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News